Dhanbad News : होली खेलने के दौरान हुए विवाद में मारपीट, चार घायल

रानी रोड भूदा में होली खेल रहे युवकों को 10-12 लोगों ने पीटा

By NARENDRA KUMAR SINGH | March 17, 2025 1:19 AM

होली खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई मारपीट की घटना में प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले तीन व रानी रोड भूदा के रहने वाले एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना शुक्रवार की है. प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले सुभम कुमार की रानी रोड भूदा में राशन की दुकान है. होली के दिन लगभग 12 बजे दुकान बंद करने के बाद उसके दोस्त प्रोफेसर कॉलोनी निवासी राहुल कुमार, नितेश कुमार व रानी रोड निवासी निलेश कुमार उनकी दुकान पहुंचे. सभी दुकान के बाहर होली खेलने लगे. इसी बीच वहां से बाइक से गुजर रहे सूरज यादव को रंग लग गया. वह गाली-ग्लौज कर वहां से चला गया. बाद में 10-12 लोगों को लेकर वह पहुंचा और युवकाें के साथ मारपीट करने लगा. इस घटना में युवकों को गंभीर चोट आयी है. युवकों ने उनके साथ हुई मारपीट की घटना की शिकायत धनबाद थाने में की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है