Dhanbad News: महुदा में दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस ने स्थिति संभाली

Dhanbad News: रोड पर जाम लगने के कारण हुई घटना

By OM PRAKASH RAWANI | June 16, 2025 2:50 AM

Dhanbad News: महुदा के लालबंगला स्थित पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के घर के समीप जाम लगने को लेकर दो पक्षों में रविवार की रात जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पाकर महुदा पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कराया. बताया जाता है कि लालबंगला में पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के घर के समीप एक घर में श्राद्ध कर्म चल रहा था. इसके कारण सड़क पर जाम लग गया. इसी बीच भाटडीह निवासी गुड्डु हजारी लालबंगला से अपने घर भाटडीह जा रहा था. तभी विपरीत दिशा में खड़े माल वाहक वाहन के ड्राइवर से गाड़ी हटाने को लेकर बकझक शुरू हो गयी. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. दोनों ओर से दर्जनों लोग पहुंच गये. गुड्डु हजारी ने भरत नोनिया को थप्पड़ जड़ दिया. इससे मामला और बिगड़ गया. भरत नोनिया और उसके परिवार के लोगों ने पुलिस के समक्ष लाठी-डंडा, तलवार लहराने लगे. करीब दो घंटे माहौल तनावपूर्ण रहा. इस संबंध में भरत नोनियां ने महुदा थाना में शिकायत देकर गुड्डु हजारी पर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद ने बताया कि घटना घटी है. पुलिस कारवाई कर रही है. जो भी दोषी होंगे, उस पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है