Dhanbad News: सड़क हादसे में महिला कुंभ यात्री की मौत, शव पहुंचने से घर में मचा कोहराम

Dhanbad News: पति व बेटी घायल, चल रहा है इलाज, कुंभ मेला से लौटने के दौरान हुई घटना.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 1:33 AM

Dhanbad News: तेलमच्चो पंचायत के कुंजी बस्ती निवासी रितेश उर्फ राजू महतो की पत्नी लक्ष्मी कुमारी (35) की महाकुंभ मेला से लौटने के दौरान मुजफ्फजरपुर जिलांतर्गत जैतपुर थाना के समीप हुई सड़क दुर्घटना में मौत के बाद बुधवार को शव उसके घर कुंजी बस्ती पहुंचने पर कोहराम मच गया. सूचना पाकर पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो उसके घर पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया.

सोमवार की रात हुई घटना

मृतका के परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात रितेश कुमार पत्नी व दो बच्चे एवं दो अन्य लोगों के साथ लेकर कुंभ से स्नान कर कार से घर लौट रहा था. मंगलवार की अलसुबह करीब 4.30 बजे उनकी कार को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना में कार में सवार दो महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा 2 बच्चे सहित 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत दो महिला में एक कुंजी निवासी रितेश कुमार की पत्नी लक्ष्मी कुमारी तथा एक नवादा जिले के नरहट सहजागीपुर निवासी राकेश कुमार की पत्नी रेवी देवी उम्र 40 वर्ष शामिल है. रितेश कुमार का दोनों पैर फ्रैक्चर होने की सूचना है. सात साल की बेटी आइसीयू में भर्ती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है