Dhanbad News : कंटेनर की चपेट में आकर स्कूटी सवार पत्नी की मौत, अधिवक्ता पति घायल

Dhanbad News : कंटेनर की चपेट में आकर स्कूटी सवार पत्नी की मौत, अधिवक्ता पति घायल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 31, 2025 7:25 PM

Dhanbad News : निरसा थाना क्षेत्र के सिनेमा हॉल मोड़ एनएच 19 में बुधवार की शाम कंटेनर की चपेट में आने से अधिवक्ता अमूल्य रतन दत्ता की पत्नी अंबिका दत्ता (55) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस दौरान घटना के बाद करीब दो घंटे तक नेशनल हाइवे की दोनों लेन जाम रही. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के कुल्टी रानी तालाब निवासी अधिवक्ता अमूल्य रत्न दत्ता अपनी पत्नी अंबिका दत्ता (55) को साथ लेकर बोकारो स्थित अपनी ससुराल से स्कूटी से घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक कंटेनर ने स्कूटी को झटका मार दिया. उससे दंपती सड़क पर ही गिर गए. अंबिका दत्ता एनएच के दाहिने और गिर गयी. कंटेनर का टायर उनके शरीर पर चढ़ गया. उससे वह बुरी तरह से कुचली गयी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं उनके पति के हाथ में चोटें आयी है. घटना के बाद कंटेनर तीव्र गति से मैथन की ओर भाग निकला. इधर दुर्घटना के बाद काफी संख्या में आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. करीब डेढ़ से दो घंटे तक नेशनल हाइवे की एक लेन पूरी तरह से जाम रही. करीब एक घंटा के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है