Dhanbad News: डी-नोबिली ग्रुप के स्कूलों में नये सत्र में नहीं बढ़ेगी फीस

निदेशक फादर माइकल बोले : सभी स्कूलों में 2027 से शुरू होगी एआइ की पढ़ाई

By ASHOK KUMAR | December 31, 2025 2:15 AM

डी-नोबिली ग्रुप के निदेशक फादर माइकल ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र 2026-27 में किसी भी स्कूल में फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की जायेगी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में फीस में मामूली वृद्धि की गयी थी. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन ने अगले सत्र में फीस स्थिर रखने का निर्णय लिया है. इस फैसले से अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि डी-नोबिली ग्रुप के सभी स्कूलों में वर्ष 2027 से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई शुरू की जायेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. फिलहाल एआइ की पढ़ाई संचालित हो रही है और यहां अत्याधुनिक एआइ लैब भी स्थापित की जा रही है. फादर माइकल ने मंगलवार को धनबाद में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि आज के दौर में एआइ की पढ़ाई समय की आवश्यकता है. भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाना जरूरी है. इसी उद्देश्य से सभी डी-नोबिली स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से एआइ शिक्षा शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है