Dhanbad News : दो दिवसीय क्रिकेट फाइनल प्रेम इलेवन ने जीता
Dhanbad News : दो दिवसीय क्रिकेट फाइनल प्रेम इलेवन ने जीता
Dhanbad News : टेनिया स्पोर्टी क्लब की ओर से महुदा ग्राम पंचायत के खेल मैदान में बुधवार को आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला काशी झरिया के प्रेम इलेवन क्लब ने चार रनों से जीत लिया. प्रतियोगिता का आरंभ जिप अध्यक्ष शारदा सिंह एवं मुखिया बदरूद्दीन अंसारी ने किया. प्रेम इलेवन क्लब काशी झरिया एवं यंग इंडिया क्लब महुदा बस्ती के बीच फाइनल खेल खेला गया. विजेता-उपविजेता टीम को जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो एवं मुखिया बदरूद्दीन अंसारी ने नगद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मौके पर पंसस दिलखुश अंसारी, बिराज गोप,विनोद गोप, काली राय, राजीव सिंह,उमेश तुरी, मेहंदी हसन, साहिद हसनैन गुडडु, मो. कैफ,गौतम कुमार,लकी अली, इरफान अंसारी, समीर रजा, सरताज अंसारी, सादिक अमान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
