Dhanbad News : एफसीआइ के लोडिंग मजदूरों की हड़ताल तोड़ी, झामुमो ने फिर कराया बंद

Dhanbad News : एफसीआइ के लोडिंग मजदूरों की हड़ताल तोड़ी, झामुमो ने फिर कराया बंद

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 11, 2025 7:25 PM

Dhanbad News : भारतीय खाद्य निगम का गोशाला स्थित गोदाम में बकाया भुगतान को लेकर बुधवार से लोडिंग अनलोडिंग मजदूरों की हड़ताल गुरुवार को ठेकेदार द्वारा भुगतान किये जाने के बाद टूट गयी, लेकिन झामुमो से जुड़े मजदूरों ने फिर काम रोक दिया, जिससे 10 ट्रक खाद्यान्न अनलोड नहीं हो सका. लोड ट्रक गोदाम के बाहर खडे हैं. गुरुवार को एजीएम के हस्तक्षेप के बाद संवेदक ने कुल 28 मजदूरों का बकाया राशि का भुगतान कर दिया था. इधर, भुगतान के बाद गुरुवार को मजदूर काम पर जब वापस आये, तो झामुमो के महानगर सचिव रामू मंडल के नेतृत्व में स्थानीय मजदूरों ने काम बंद करा दिया. रामू मंडल ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम का गोदाम उनकी जमीन पर बना है. इसलिए स्थानीय लोग भी गोदाम में काम करेंगे और सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का भुगतान संवेदक को करना होगा. इधर, गोदाम में कार्यरत ठेका मजदूरों का नेतृत्वकर्ता सहदेव यादव ने कहा कि संवेदक हमलोगों का काम छीनकर स्थानीय लोगों को देना चाहता है. इधर, एजीएम जयदीप गिरि ने बताया कि हडताल के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है