profilePicture

Dhanbad News: डीवीसी पुटकी के पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी, शहर में गहराया बिजली संकट

Dhanbad News: शहर के कई इलाकों में रोटेशन पर शुरू हुई बिजली सप्लाई व्यवस्था

By MANOJ KUMAR | May 23, 2025 2:13 AM
Dhanbad News: डीवीसी पुटकी के पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी,  शहर में गहराया बिजली संकट

Dhanbad News: दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) पुटकी ग्रिड में लगे पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने से शहर में बिजली संकट गहरा गया है. डीवीसी के अधिकारियों के अनुसार उनके पुटकी ग्रिड में लगे 80 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आयी है. इसकी वजह से इस ट्रांसफॉर्मर से जेबीवीएनएल को होने वाली बिजली सप्लाई ठप हो गयी है. गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे पुटकी ग्रिड के पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के बाद डीवीसी ने जेबीवीएनएल को होने वाली बिजली सप्लाई भी आधी कर दी है.

बता दें कि डीवीसी के पुटकी ग्रिड से मिलने वाली बिजली पर जेबीवीएनएल के गोधर, जोड़ाफाटक, पुटकी, भूली, नावाडीह, करकेंद सबस्टेशन निर्भर हैं. ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी से इन सभी सबस्टेशन संबंधित इलाकों में रहने वाले उपभोक्ता सीधे तौर पर हो रही कटौती से प्रभावित होंगे. वहीं हीरापुर, धैया, हाउसिंग कॉलोनी समेत अन्य सबस्टेशनों को भी डीवीसी के पुटकी से बिजली मिलती है. हालांकि, गोविंदपुर के कांड्रा से बिजली मिलने की वजह से इन इलाकों में कटौती का असर कुछ कम है.

आधी बिजली मिलने से रोटेशन पर शुरू हुई बिजली सप्लाई व्यवस्था : डीवीसी पुटकी से आधी बिजली मिलने के कारण आधे से ज्यादा शहर की बिजली सप्लाई व्यवस्था रोटेशन पर आ गयी है. दोपहर लगभग 12 बजे डीवीसी के पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के बाद से ही कंपनी की ओर से रिस्ट्रिक्ट पावर सप्लाई शुरू कर दी है. जरूरत से आधी बिजली मिलने से शहर के बड़े इलाकों में दोपहर से ही एक-एक घंटे के रोटेशन पर बिजली सप्लाई शुरू कर दी गयी है. विभिन्न इलाकों में लोड अत्याधिक होने पर उक्त इलाके में दो से तीन घंटे के रोटेशन पर लोगों को बिजली मिल रही है.

ट्रांसफॉर्मर मरम्मत में लगेंगे कुछ दिन :

डीवीसी के अधिकारियों ने पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी की मरम्मत में कुछ दिनों का वक्त लगने की संभावना जतायी है. अधिकारियों के अनुसार खराबी आने के बाद पावर ट्रांसफॉर्मर की स्क्रीनिंग का कार्य शुरू किया गया है. अब तक खराबी का पता नहीं चला है. शुक्रवार को फिर से खराबी का पता लगाने का कार्य शुरू किया जायेगा. जरूरत पड़ने पर डीवीसी ट्रांसमिशन के अधिकारियों को रांची से बुलाकर मरम्मत कार्य किया जायेगा.

डीवीसी पाथरडीह में आयी खराबी 30 घंटे के बाद भी नहीं हो सकी दुरुस्त

बुधवार को डीवीसी के पाथरडीह ग्रिड में आयी खराबी 30 घंटे के बाद भी दुरुस्त नहीं हो सकी है. डीवीसी के पाथरडीह ग्रिड से जेबीवीएनएल के सरायढेला के एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सबस्टेशन को बिजली मिलती है. ऐसे में पाथरडीह ग्रिड से बिजली नहीं मिलने से जेबीवीएनएल के अधिकारी गोविंदपुर के आमाघाटा से पावर लेकर प्रभावित इलाकों में सप्लाई कर रहे हैं. सरायढेला के एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सबस्टेशन के विभिन्न इलाकों में भी बुधवार की दोपहर से रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की जा रही है.

जेबीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप ने कहा कि डीवीसी के पुटकी ग्रिड के पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के कारण रिस्ट्रिक्ट पावर सप्लाई की जा रही है. डीवीसी से जेबीवीएनएल को आधी बिजली मिलने से रोटेशन पर बिजली सप्लाई व्यवस्था शुरू की गयी है. खराबी कब तक दूर होगी, इसके संबंध में अब तक कोई जानकारी डीवीसी की ओर से उपलब्ध नहीं करायी गयी है. हमारा प्रयास है कि लोगों को कम-से-कम बिजली कटौती का सामना करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version