Dhanbad News : पैक्स में धान बिक्री करे किसान, मिलेगी एकमुश्त राशि : मथुरा महतो

Dhanbad News : पैक्स में धान बिक्री करे किसान, मिलेगी एकमुश्त राशि : मथुरा महतो

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 15, 2025 6:49 PM

Dhanbad News : सरकारी योजना का लाभ पाने व अच्छी कीमत पाने के लिए कृषक अपना उपज धान को पैक्स के माध्यम से सीधे सरकार को विक्रय करें, उन्हें बोनस सहित 2450 रुपए प्रति क्विंटल की दर से राशि मिलेगी. किसानों से यह अपील सोमवार को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने धनबाद जिला के नाॅडल पैक्स राजगंज में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन करते हुए की. विधायक ने मौके पर विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि धान बेचने वाले किसानों को समय पर भुगतान व अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए. डीएसओ पंकज कुमार ने कहा कि इस बार कृषकों को एकमुश्त भुगतान किया जायेगा. इस बार ई – उपार्जन पोर्टल व मोबाइल एप के माध्यम से धान अधिप्राप्ति व भुगतान होगा. मौके पर बीडीओ लक्ष्मण यादव, पैक्स अध्यक्ष मुखिया बंदना बारूई, बीसीओ आरके भारती, जिप प्रतिनिधि हलधर महतो, सांसद प्रतिनिधि गिरधारी महतो, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय दे, पैक्स सदस्य हनुमान गोयल, चंदन दे, अजय चौरसिया, संतराम जायसवाल, अवधेश कुमार, संदीप अग्रवाल, सुनील साव, पिंटू दे, तुलसी महतो, मो सफरूल, मो सफीक, गणेश पाल आदि थे. संचालन प्राचार्य गौरांग भारद्वाज ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है