Dhanbad News : मुंबई से प्रवासी मजदूर का शव लाये जाने के बाद परिजनों ने किया रोड जाम
Dhanbad News : मुंबई से प्रवासी मजदूर का शव लाये जाने के बाद परिजनों ने किया रोड जाम
Dhanbad News : टुंडी थाना क्षेत्र के लोधरिया के एक प्रवासी मजदूर की मुंबई में बोट हादसे में निधन के बाद शुक्रवार को शव पहुंचा. वह लगभग 45 वर्ष के थे. जैसे ही शुक्रवार को जब मृतक जगन्नाथ बाउरी का शव पहुंच तो आक्रोशित ग्रामीणों ने गिरिडीह-गोविंदपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार कम्पनी ने सिर्फ शव को भेजा है, कोई मुआवजा नहीं दिया है. बाद में टुंडी बीडीओ विशाल कुमार पांडेय और अंचल के कर्मचारी जामस्थल पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की. बीडीओ श्री पांडेय ने बताया कि प्रवासी मजदूरों ने लिए श्रम विभाग द्वारा 50 हजार रुपये मुआवजा का प्रावधान है, वह दिया जायेगा.अन्य पारिवारिक लाभ, विधवा पेंशन भी दिलाने की व्यवस्था की जायेगी. इस दौरान ग्रामीणों की ओर से वार्ता में मुख्य रूप से विक्रम भारद्वाज और अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
