आरोग्य आयुष्मान केंद्र में मरीजों के लिए बढ़ेंगी सुविधाएं

स्वास्थ्य विभाग की स्टेट प्रोग्राम मैनेजर ने सभी सीएचओ के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar Print | May 11, 2024 1:39 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

विभिन्न प्रखंडों के सीएचसी के अधीन संचालित आरोग्य आयुष्मान केंद्र में मरीजों के लिए सुविधाएं विकसित की जायेगी. 24 घंटे चिकित्सीय सेवा के साथ दवा व मरीजों की सुविधाओं को लेकर आधारभूत संरचना तैयार की जायेगी. इसे लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की स्टेट प्रोग्राम मैनेजर अकाइ मिंज धनबाद पहुंची. उन्होंने सीएस कार्यालय स्थित सभागार में सभी सीएचओ के साथ बैठक की. इस दौरान मरीजों के लिए सुविधाएं विकसित करने संबंधित विभिन्न जानकारी सभी सीएचओ को प्रदान की गयी. एसपीओ अकाइ मिंज ने बताया : विभिन्न गांवों में संचालित आरोग्य आयुष्मान केंद्र में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. इन केंद्रों में विभिन्न बीमारियों के उपचार के साथ-साथ प्रसव, फैमिली प्लानिंग व स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं का ग्राफ बढ़ाना है. इसे लेकर सीएचओ को प्रशिक्षित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version