Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच : नेत्र विभाग में एआरके व मैनुअल केरेटोमीटर मशीन से होगी आंखों की जांच

Dhanbad News : आधुनिक तकनीक से होगा नेत्र संबंधी बीमारियों का इलाज

By MANOJ KUMAR | November 8, 2025 2:18 AM

Dhanbad News : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के नेत्र विभाग में शुक्रवार को दो नये आधुनिक उपकरण ऑटो रिफ्रैक्टो केरेटोमीटर (एआरके) और मैनुअल केरेटोमीटर की स्थापना की गयी. इन उपकरणों के जुड़ने से मरीजों को बेहतर, सटीक एवं त्वरित नेत्र जांच सेवाएं मिलेंगी. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इन दोनों उपकरणों की स्थापना का उद्देश्य मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र चिकित्सा सुविधा प्रदान करना और नेत्र संबंधी बीमारियों के निदान में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ाना है.

आंखों की जांच की बढ़ेगी सटीकता :

एसएनएमएमसीएच के नेत्र विभाग के एचओडी डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आधुनिक उपकरणों से मरीजों की आंखों की जांच में सटीकता आयेगी. नेत्र विभाग में इन उपकरणों के लगने से अब मरीजों को रिफ्रैक्शन जांच और कॉर्निया की वक्रता मापने में अधिक सुविधा मिलेगी. खासकर, मोतियाबिंद, दृष्टि दोष और अन्य नेत्र विकारों के निदान में ये उपकरण बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे.

कंप्यूटराइज्ड तरीके से होगी आंखों की दृष्टि की जांच :

ऑटो रिफ्रैक्टो केरेटोमीटर (एआरके) एक स्वचालित उपकरण है जो कुछ ही सेकंड में मरीज की आंख की रिफ्रैक्टिव त्रुटि यानी नंबर (मायोपिया, हाइपरोपिया, एस्टिग्मैटिज्म) को माप लेता है. इसके माध्यम से कंप्यूटराइज्ड तरीके से आंखों की दृष्टि का सटीक आंकलन किया जा सकता है. वहीं मैनुअल केरेटोमीटर कॉर्निया की वक्रता मापने के लिए उपयोग किया जाता है. यह विशेषकर कॉन्टैक्ट लेंस फिटिंग और मोतियाबिंद सर्जरी से पहले की जांच में आवश्यक होता है.

आंखों की जांच प्रक्रिया होगी तेज, मरीजों को होगा लाभ :

नेत्र विभाग में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज जांच के लिए पहुंचते हैं. अब इन अत्याधुनिक मशीनों के जरिए जांच प्रक्रिया और भी तेज एवं सटीक होगी. पहले जहां कुछ परीक्षणों के लिए मरीजों को अधिक समय देना पड़ता था. इन मशीनों के जरिए आंखों की जांच कुछ ही मिनटों में संभव होगी. इससे मरीजों की भीड़ नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी. अस्पताल में आधुनिकता की दिशा में एक और कदम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है