Dhanbad News: आज और कल शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक, मेमको मोड़ से चलेंगी बसें
Dhanbad News: महापर्व को लेकर दो दिन धनबाद की यातायात व्यवस्था में किया गया बदलाव
Dhanbad News: महापर्व को लेकर दो दिन धनबाद की यातायात व्यवस्था में किया गया बदलावDhanbad News: महापर्व छठ के दौरान शहर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है. यह व्यवस्था 27 अक्तूबर को अपराह्न एक बजे से रात नौ बजे तक और 28 अक्तूबर की रात दो बजे से सुबह नौ बजे तक प्रभावी रहेगी. इस अवधि में पूजा टॉकीज से सिटी सेंटर की ओर तथा सिटी सेंटर, बेकारबांध चौक से पूजा टॉकीज की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
बसों के परिचालन में बदलाव
छठ महापर्व पर 27 अक्तूबर को दोपहर एक बजे से रात नौ बजे तक और 28 अक्तूबर रात दो बजे से सुबह नौ बजे तक बरटांड़ बस स्टैंड से कोई बस नहीं चलेगी. दो दिनों सभी बसें मेमको मोड़ से अस्थायी रूप से परिचालित होंगी और वापसी में भी वहीं तक आयेंगी. इसके अलावा बसें रेलवे स्टेशन या बरटांड स्टैंड से न चलकर सिटी सेंटर होते हुए मेमको मोड़ की ओर जायेंगी.ट्रैफिक डीएसपी ने लोगों से की अपील
ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्गों का पालन करें. छठ व्रतियों के आवागमन में सहयोग करें. पूजा स्थलों के आसपास अनावश्यक वाहन पार्किंग या जाम की स्थिति नहीं बनने दें.इन मार्गों पर ट्रैफिक में बदलाव
– मेमको मोड़ से आने वाले वाहन सिटी सेंटर, लुबी सर्कुलर रोड, रणधीर वर्मा चौक होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेंगे. – बैंक मोड़ से आने वाले वाहन पूजा टॉकिज, डीआरएम चौक, रणधीर वर्मा चौक की ओर जायेंगे. – सिटी सेंटर से मेमको मोड़ जाने वाले वाहन रानी तालाब (धैया पेट्रोल पंप) के पास से दायें तरफ कट लेकर जायेंगे. – धैया पेट्रोल पंप से लीलावती विवाह स्थल तक वन-वे की व्यवस्था लागू रहेगी. – बिनोद बिहारी महतो चौक से आने वाले सवारी वाहन चंद्रशेखर आजाद चौक के रास्ते सिटी सेंटर की ओर जायेंगे. – पूजा टॉकिज से बेकारबांध होकर बिनोद बिहारी महतो चौक जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक पूजा टॉकिज, डीआरएम चौक, रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर, मेमको मोड़, कुर्मीडीह चौक, बिनोद बिहारी महतो चौक होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
