Dhanbad News: नौ कर्मियों को बंधक बना लाखों की सामग्री लूटी

Dhanbad News: पुलिस व सीआइएसएफ जवानों के पहुंचने पर केबल छोड़ भागे अपराधी

By OM PRAKASH RAWANI | November 23, 2025 1:39 AM

Dhanbad News: बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र की भौंरा दक्षिण कोलियरी की 37/38 खदान में शुक्रवार की देर रात करीब 12.45 बजे 15-20 की संख्या में अपराधियों ने धावा बोलकर नौ कर्मियों को बंधक बना कर लाखों की लौह सामग्री लूट ली. अपराधियों ने दो सुरक्षा गार्डों व सात कर्मियों को बत्ती घर में बंद कर घटना को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस व सीआइएसएफ जवानों के पहुंचने के कारण अपराधी केबल छोड़ कर भाग गये. घटना के दौरान अपराधियों ने कर्मियों का मोबाइल छीन लिया था. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की.

80 फीट केबल काटा

अपराधियों ने खदान में प्रवेश कर ट्रेवलिंग रोड के एक व दो नंबर पीलर के बीच करीब 80 फीट कॉपर का केबल काट लिया. केबल को चार टुकड़े में काट कर अपराधी लेकर भाग रहे थे, लेकिन कर्मियों के शोर मचाने पर भौंरा पुलिस व सीआइएसएफ जवान पहुंचे, तो अपराधी केबल छोड़ कर भाग गये. भागने के कर्म में अपराधियों ने कर्मियों का मोबाइल वहीं फेंक दिया. बाद में कर्मियों ने काटे गये केबल को ऑटो गैराज में रख दिया. पुलिस ऑटो गैराज में रखे करीब 60 फीट केबल जब्त कर थाना ले गयी. इधर, घटना के बाद कर्मियों में दहशत का माहौल है. समाचार लिखे जाने तक प्रबंधन द्वारा भौंरा ओपी में घटना की शिकायत नहीं की गयी है. बताते चलें कि इससे पहले भी अपराधी खदान में धावा बोलकर केबल लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है