Dhanbad News: जलापूर्ति व्यवस्था पर समयबद्धता, गुणवत्ता व समन्वय बनाकर काम करने पर जोर
शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नगर आयुक्त ने अधिकारियों व एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक की.
धनबाद शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नगर आयुक्त रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई. नगर आयुक्त ने कहा कि नगर की जलापूर्ति व्यवस्था नागरिकों के दैनिक जीवन से सीधे जुड़ी है. इसलिए हर परियोजना व रख-रखाव कार्य को गुणवत्ता, समय बद्धता और पारदर्शिता के साथ पूरा करना अनिवार्य है. बैठक में शहर की जलापूर्ति संरचना का समग्र मूल्यांकन, योजनाओं की प्रगति और तकनीकी बाधाओं के समाधान पर चर्चा की गयी.
जालान नगर व मथुरा नगर में इएसआर का काम समय पूरा करें
बैठक में कार्यपालक अभियंता ने जालान नगर में इएसआर की वर्तमान स्थिति, संयोजन कार्यों और शेष गतिविधियों की जानकारी दी. इस पर नगर आयुक्त ने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने बताया कि मथुरा नगर में इएसआर का लिंकेज कार्य पूरा हो चुका है. अब संबंधित क्षेत्रों में जल-दबाव में सुधार, बेहतर वितरण होगा.वासेपुर व स्टील गेट इएसआर की समीक्षा
नगर आयुक्त ने वासेपुर इएसआर की संरचनात्मक स्थिति और पंपिग तंत्र के रख-रखाव की समीक्षा कर काम तत्काल पूरा करने को कहा. वहीं स्टील गेट इएसआर पर अधिक भार होने की समस्या पर उन्होंने वैकल्पिक फीडिंग, नेटवर्क बैलेंसिंग एवं आंशिक री रूटिंग के माध्यम से भार कम करने की विस्तृत योजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.सिंदरी क्षेत्र की राइजिंग लाइन का काम जल्द शुरू करें
सिंदरी के चासनाला राइजिंग लाइन में समय-समय पर होने वाली तकनीकी गड़बड़ियों पर भी चर्चा हुई. नगर आयुक्त ने ओवरहॉलिंग, जॉइंट निरीक्षण और पाइपलाइन परीक्षण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करने को कहा. वहीं फेज -2 के राइजिंग लाइन लेआउट में उत्पन्न अंतर-विभागीय समन्वय समस्याओं पर भी चर्चा हुई. नगर आयुक्त ने इसे प्राथमिकता से हल करने और संबंधित विभागों के साथ समन्वय बैठक बुलाने के निर्देश दिये. नगर आयुक्त ने अमृत के दिशा निर्देशों के अनुरूप मासिक जल-गुणवत्ता रिपोर्टिंग पर भी बल दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
