Dhanbad News : पोल शिफ्टिंग को ले एसएनएमएमसीएच सबस्टेशन से सात घंटे ठप रही विद्युत आपूर्ति

एसएनएमएमसीएच परिसर में रास्ते के दोनों ओर बिजली के पोल को किया गया शिफ्ट, गुरुवार को आंधी और बारिश में कई इलाकों में ठप हुई बिजली सप्लाई शुक्रवार को हुई बहाल

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 12, 2025 1:31 AM

एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सबस्टेशन से शुक्रवार को सात घंटे बिजली सप्लाई ठप रही. एसएनएमएमसीएच परिसर में लगे बिजली के 33 केवीए खंभों को शिफ्ट करने के कार्य को ले सबस्टेशन से दिन के 10 बजे बिजली सप्लाई बंद कर दी गयी. इससे स्टीलगेट, सरायढेला समेत आस-पास के इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही. शाम के लगभग पांच बजे शिफ्टिंग का कार्य पूरा करने के बाद सबस्टेशन से बिजली सप्लाई शुरू की गयी. ऐसे में लगातार दूसरे दिन भी सरायढेला के लोगों को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा. बता दें कि गुरुवार की शाम तेज आंधी के साथ हुई बारिश के बाद सरायढेला समेत विभिन्न क्षेत्रों की बिजली सेवा ठप हो गयी थी. गुरुवार की शाम तीन बजे गुल हुई बिजली रात के लगभग 10 बजे लौटी. वहीं शुक्रवार को सबस्टेशन से सात घंटे सप्लाई ठप होने से लोगों को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा.

कई इलाकों में गुरुवार को गुल बिजली 24 घंटे बाद लौटी :

गुरुवार को आंधी के साथ हुई बारिश में शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली के उपकरणों में खराबी आयी थी. भूदा स्थित महावीर नगर व बरमसिया में आंधी की वजह से बिजली के पोल से ट्रांसफॉर्मर गिर गया था. इससे इन इलाकों की बिजली सप्लाई ठप हो गयी थी. शुक्रवार को लगभग 24 घंटे के बाद इन इलाकों में नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के बाद बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. इसके अलावा भिस्टिपाड़ा, विनोद नगर, कुसुम विहार में गुरुवार की शाम आयी खराबी को शुक्रवार को दुरुस्त कर इलाके में बिजली सेवा बहाल की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है