Dhanbad News : जेबीवीएनएल के अधिकारियों की लापरवाही से लोगों को झेलना पड़ा गंभीर बिजली संकट
शाम में शुरू कराया गया बिजली पाेल लगाने का काम, देर रात तक का इलाकों में गुल रही बिजली
By NARENDRA KUMAR SINGH |
May 24, 2025 1:42 AM
...
एक ओर डीवीसी के पावर ट्रांसफाॅर्मर में आयी खराबी की वजह से शहर में बिजली कटौती जारी है. दूसरी ओर शुक्रवार को जेबीवीएनएल के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से भी शहर के लोगों को शाम से देर रात तक घंटाें बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. दरअसल कनीय अभियंता ने शुक्रवार की शाम नावाडीह के समीप बिजली का पोल खड़ा करने का काम शुरू कराया. इसे लेकर पॉलिटेक्निक सब स्टेशन से शाम के लगभग 5:00 बजे शटडाउन लिया गया. रात के लगभग 10:30 बजे तक बिजली का पोल खड़ा करने का काम चला. इसके बाद जैसे ही बिजली सप्लाई शुरू की गयी ओवरलोड की वजह से फिर से ब्रेकडाउन हो गया. इस खराबी का पता लगाने और उसे दूर करने में काफी समय लगा. ऐसे में बेकारबांध, झारूडीह, जिला स्कूल, पॉलिटेक्निक रोड से लेकर नावाडीह के इलाकों में रहने वालों को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा. दिन के बजाय शाम में बिजली का पाेल लगाने के निर्णय का लोग विरोध कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है