Dhanbad News : सर्वर में गलत रीडिंग डाल जेबीवीएनएल को नुकसान पहुंंचा रहे ऊर्जा मित्र व बिजलीकर्मी

धनबाद एरिया बोर्ड के विभिन्न डिवीजनों के 45 ऊर्जा मित्र व बिजली कर्मियों पर है आरोप, जेबीवीएनएल के एपीटी जीएम ने दिया जांच का निर्देश

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 21, 2025 1:38 AM
an image

ऊर्जा मित्र व बिजली कर्मियों द्वारा बिलिंग सर्वर में गलत मीटर रीडिंग डाल कर जेबीवीएनएल को राजस्व का नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में जेबीवीएनएल के जीएम एपीटी श्रवण कुमार ने राज्य के सभी एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक को पत्र जारी कर जांच का निर्देश दिया है. उन्होंने पत्र में ऊर्जा मित्र, बिजली कर्मियों के साथ अधिकारियों का नाम भी जारी किया गया है, जिन्होंने उपभोक्ताओं के घर, प्रतिष्ठान में बिल निकालने के दौरान बिलिंग सॉफ्टवेयर में वर्तमान रीडिंग शून्य कर लाभ पहुंचाया है. धनबाद में जांच की जिम्मेवारी महाप्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा को सौंपी गयी है. मुख्यालय द्वारा धनबाद एरिया बोर्ड अंतर्गत विभिन्न डिवीजन, सबडिवीजन में गड़बड़ी करने वाले कुल 45 ऊर्जा मित्र, बिजलीकर्मी व अधिकारियों का नाम जारी किया गया है. जिनपर बिलिंग के दौरान रीडिंग शून्य दर्ज कर बिल निकाल उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने व जेबीवीएनएल को राजस्व का नुकसान पहुंचाने का आरोप है.

इन पर हैं गड़बड़ी के आरोप

शंकर कुमार श्रेष्ठ 19उत्तम प्रमाणिक 8

जेई निरसा 4राजीव कुमार सिंह 2निरसा टू सबडिवीजनजेई शिवालीबाड़ी 7

रॉकी कुमार 6शशि सिंह 5

विनोद कुमार 3 मुकुंदा सबडिवीजनआईडी नंबर 71331028 2आईडी नंबर 71341032 1

आईडी नंबर 71291085 10

गोविंदपुर सबडिवीजन

मेराज अंसारी 9

आदित्य कुमार साव 7हीरापुर सबडिवीजन

ऋतिक कुमार 11करकेंद सबडिवीजनआईडी नंबर 71471242 5नया बाजार सबडिवीजन

बेरमो सबडिवीजनदीपक कुमार 12

जैनामोड़ सबडिवीजनसंजय कुमार महतो 16मुकुल लाल साव 16

देवानंद पासवान 3कतरास सबडिवीजनचंदन कुमार 7इरफान 6

जे. अंसारी 1प्रदीप कुमार 1

नंदलाल गोराई 67

अमित कुमार 22

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version