Dhanbad News: पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह का वार्ड महिला के लिए आरक्षित
Dhanbad News: आरक्षण रोस्टर जारी होते ही निकाय चुनाव के लिए गतिविधियां हुई तेज
Dhanbad News: धनबाद नगर निगम क्षेत्र का आरक्षण रोस्टर जारी होते ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं. अब नये सिरे से चुनावी बिसात बिछाये जा रहे हैं. आरक्षण रोस्टर जारी होने के बाद निवर्तमान डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह सहित कई वार्ड पार्षद इस बार पुराने वार्ड से चुनाव नहीं लड़ पायेंगे. वहीं कई का वार्ड आरक्षण रोस्टर के बाद भी बरकरार रह गया है. धनबाद नगर निगम क्षेत्र के 55 वार्डों में इस बार भी 27 सीटें आरक्षित हैं. धनबाद नगर निगम के वार्ड नंबर 22 इस बार महिला के लिए आरक्षित हो गया है. हालांकि इस वार्ड की श्रेणी अनारक्षित है. इस वार्ड के निवर्तमान पार्षद एकलव्य सिंह बाद में डिप्टी मेयर बने थे. लगभग छह वर्ष के ब्रेक के बाद संभावित निकाय चुनाव में निवर्तमान पार्षद अशोक पाल, निर्मल मुखर्जी, प्रिय रंजन सहित कई पार्षदों का सीट इस बार अनारक्षित रह गयी है. इसी तरह मेनका देवी, अंदिला देवी सहित कई निवर्तमान महिला वार्ड पार्षदों का वार्ड एक बार फिर महिला के लिए आरक्षित रह गया है.
लंबे समय से था इंतजार
चुनाव की तैयारी लंबे समय से चल रहे चनावों की तैयारी में उम्मीदवारों को सीटों के आरक्षण को लेकर लंबे समय से असमंजस की स्थिति बनी थी. अब नगर निगम चुनाव में सामान्य सीटों पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार भी चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन आरक्षित वर्ग के लिए सुरक्षित महिला या सामान्य सीटों पर उसी वर्ग के उम्मीदवार हीं चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन, यदि सामान्य वर्ग (जनरल क्लास) की सीटें सामान्य कोटि के पुरुषों के लिए आरक्षित नहीं मानी जायेगी. एसटी, ओबीसी तथा एससी कोटि की सीटों पर उसी वर्ग के उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते हैं.
निकाय क्षेत्र के मतदाता ही लड़ सकते हैं चुनाव
धनबाद नगर निगम क्षेत्र में अगर किसी मतदाता का नाम है तो वह किसी भी वार्ड से चुनाव लड़ सकते हैं. जिस वार्ड के मतदाता हैं वहां से ही चुनाव लड़ने की बाध्यता नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
