Dhanbad News: चार माह में पुराने ओपीडी से पीजी ब्लॉक में शिफ्ट होंगे आठ विभाग
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में अगले चार माह में अस्पताल की पुरानी ओपीडी बिल्डिंग में संचालित आठ प्रमुख विभागों को पीजी ब्लॉक स्थित नयी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिये जायेंगे.
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) अजय कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में संचालित सभी विभागों को पीजी ब्लॉक के नये भवनों में शिफ्ट करने का निर्देश दिया था. उन्होंने स्पष्ट कहा था कि चार माह की निर्धारित समय सीमा में मेंटेनेंस व नयी सुविधाओं का विकास पूरा कर सभी विभागों को स्थानांतरित करें. एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने बताया कि पीजी ब्लॉक के दो भवनों में अगले चार माह तक विशेष मेंटेनेंस कार्य चलाये जायेंगे. इस दौरान भवन के अंदरूनी ढांचे से लेकर मरीजों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. अस्पताल प्रबंधन की योजना पीजी ब्लॉक को मॉडल ओपीडी कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित करने की है.
नये पीजी ब्लॉक में विकसित होंगी आधुनिक सुविधाएं
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार नयी बिल्डिंग को मरीजों के अनुकूल ढंग से तैयार किया जायेगा. वर्तमान में पुराने ओपीडी बिल्डिंग में भीड़ एवं जगह की कमी से कई बार मरीजों को असुविधा होती है. इन समस्याओं को दूर करने के लिए पीजी ब्लॉक स्थित दोनों भवनों में रैंप निर्माण व अत्याधुनिक लिफ्ट लगाये जायेंगे. वहीं इलेक्ट्रिकल सिस्टम, वेंटिलेशन, फर्नीचर, वेटिंग एरिया, काउंटर स्पेस और डॉक्टर कक्ष का भी नवीकरण किया जायेगा.यह विभाग होंगे शिफ्ट
पुरानी ओपीडी में संचालित ऑर्थोपेडिक विभाग (ऑर्थो), मेडिसिन विभाग, पीडियाट्रिक (पिडिया) विभाग, गायनी एवं प्रसूति विभाग, जनरल सर्जरी, वैक्सीनेशन सेंटर, फिजियोथेरेपी विभाग, एआरवी एवं एचआइवी केंद्र पीजी ब्लॉक स्थित नये भवनों में शिफ्ट किये जायेंगे. इन विभागों के पीजी ब्लॉक में शिफ्ट होने से मरीजों को एक ही कैंपस में सभी विशेषज्ञ सेवाएं मिल सकेंगी.कार्य की होगी नियमित मॉनिटरिंग
एसीएस अजय कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट निर्देश दिया है कि चार माह की तय अवधि में सभी निर्माण व मरम्मत कार्य पूरे किये जायें. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने व किसी भी प्रकार की देरी न होने देने का निर्देश दिया है.मरीजों को मिलेगा बड़ा लाभ
एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने बताया कि नये भवन में विभागों के शिफ्ट होने के बाद ओपीडी सेवाओं में गति आयेगी. मरीजों को एक ही जगह पर बेहतर ढांचा उपलब्ध होगा. नयी बिल्डिंग का फ्लो-मैनेजमेंट इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि भीड़ कम हो और मरीज बिना परेशानी विभिन्न कक्षों तक पहुंच सकें.पीजी ब्लॉक में चल रहे कई विभागों की ओपीडी
ज्ञात हो कि पहले से पीजी ब्लॉक स्थित एक भवन में विभिन्न विभागों के ओपीडी संचालित हो रहे हैं. इनमें आई, स्किन, ऑन्कोलॉजी, मनोरोग, दंत विभाग के अलावा डे-केयर सेंटर शामिल हैं. इसके पास ही दो नए भवन है, जहां सभी विभागों के ओपीडी संचालित करने की योजना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
