Dhanbad News: अंडा ने खोले कई राज, वासेपुर से सीवान तक छापेमारी
Dhanbad News: गैंगस्टर प्रिंस खान के साला की गिरफ्तारी के बाद पुलिस सक्रिय
Dhanbad News: धनबाद के वासेपुर का फरार कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के साला अदनान उर्फ अंडा को बैंक मोड़ पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया. इससे पहले पूछताछ में अदनान उर्फ अंडा ने बैंक मोड़ पुलिस को कई अहम जानकारियां पुलिस को दी है. उसने अपने साथियों के नाम बताये हैं. अब पुलिस उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इधर, अदनान की गिरफ्तारी के बाद प्रिंस के कई गुर्गे अंडरग्राउंड हो गये हैं.
अदनान ने कई स्थानों पर की थी फायरिंग
पुलिस ने बताया कि अदनान उर्फ अंडा गैंगस्टर प्रिंस खान के लिए काम करता था और उसके इशारे पर कई स्थानों पर फायरिंग और रेकी की घटना को अंजाम दिया था. अदनान को जेल भेजने के पूर्व उससे पूछताछ की गयी. उसने पुलिस को बताया कि वासेपुर, पांडरपाला, केंदुआ से लेकर बिहार के सीवान तक कई ऐसे अपराधी गैंग में शामिल हैं, जो, प्रिंस खान के लिए काम करते हैं. उसने गैंग में शामिल कई लोगों को नाम पुलिस को बताया है. पुलिस अब सभी का सत्यापन कर रही है और उसके बाद उन लोगों की क्राइम हिस्ट्री व अन्य जानकारी एकत्र कर कार्रवाई करेगी.
सीवान के अपराधी धनबाद में दे रहे घटनाओं को अंजाम
पिछले दिनों प्रिंस खान के पकड़ाये गुर्गों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि बिहार के सीवान के अपराधी धनबाद में आकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने रिमांड पर लाने के बाद सीवान के अपराधियों का नाम बताये हैं. लेकिन उनका पता इन लोगों को मालूम नहीं है. धनबाद पुलिस ने सीवान पुलिस से संपर्क कर उन अपराधियों की जानकारी मांगी है. पुलिस उन अपराधियों के सत्यापन में जुटी है. अपराधियों के सत्यापन के बाद धनबाद पुलिस कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
