Dhanbad News: धनबाद व सिंदरी विधायक का जलाया पुतला

Dhanbad News: कतरास में प्रस्तावित बस स्टैंड का विरोध करने से आक्रोश

By OM PRAKASH RAWANI | October 13, 2025 1:24 AM

Dhanbad News: कतरास में प्रस्तावित अंतराज्यीय बस स्टैंड का विरोध करने पर युवा नेता विशाल कुमार महतो के नेतृत्व में रविवार को धनबाद विधायक राज सिन्हा, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो का पुतला दहन किया गया. इस दौरान श्री महतो ने कहा कि कतरास में प्रस्तावित इंटर स्टेट बस स्टैंड का विरोध कुछ गलत मानसिकता वाले लोगों द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि धनबाद विधायक राज सिन्हा व सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो द्वारा प्रस्तावित बस स्टैंड का विरोध दुर्भाग्यपूर्ण है. दोनों माननीय को बताना चाहेंगे कि दो साल से बस स्टैंड बनाने का कागजी प्रकिया चल रही थी, तब आपलोग कहां थे. जिला परिषद ने जमीन निर्गत कर दी है. दोनों विधायक विकास विरोधी न बनें. उन्होंने कहा कि डुमरी विधायक जयराम महतो भी कतरास विरोधी मानसिकता का त्याग करे. मौके पर लालचंद मंडल, किशोर महतो, दिलीप कुम्हार, अमन महतो, सुभाष दे, उत्तम कुम्हार, राजा रवानी, अजय महतो, विनोद महतो, आशीष मोदक, संजय कुम्हार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है