Dhanbad News: शिक्षा विभाग 15 से करेगा हाउस होल्ड सर्वे

Dhanbad News: ड्रॉप आउट बच्चों की तैयारी की जायेगी सूची

By OM PRAKASH RAWANI | November 7, 2025 1:47 AM

Dhanbad News: ड्रॉप आउट बच्चों की तैयारी की जायेगी सूची शिक्षा विभाग की ओर से हाउस होल्ड सर्वे शुरू किया जायेगा. गुरुवार को इसे लेकर मुख्यालय ने जिला के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. इसमें एडीपीओ आशीष कुमार समेत अन्य जुड़े थे. इसमें बताया गया कि 15 नवंबर से सरकारी स्कूलों में ड्रॉप आउट और स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों का हाउस होल्ड सर्वे होना है. 15 दिसंबर तक काम पूरा कर लेना है.

शिक्षकों को करना है सर्वे

यह सर्वे स्कूल के शिक्षक करेंगे. इसके लिए शिक्षकों को टोला-मोहल्ला से टैग किया गया है. शिक्षक ऐसे टोले-घरों में जाकर सर्वे करेंगे. इसकी रिपोर्ट राज्य सरकार के डहर पोर्टल पर ऑनलाइन सबमिट करते जाएंगे. स्कूल अवधि में क्लास नहीं रहने पर शिक्षक आवंटित टोलों के घरों में जाकर सर्वे कर सकेंगे. शिक्षकों की कमी से अगर तय समय पर स्कूल अवधि में सर्वे का काम पूरा होता नहीं दिखता है तो स्कूल खुलने से पहले या फिर छुट्टी के बाद शिक्षक यह काम कर सकेंगे.

की गयी हैबिटेशन मैपिंग

हैबिटेशन मैपिंग के साथ ही जिम्मेदार शिक्षकों की सूची टैग की गयी है. वार्षिक कार्य योजना एवं बजट (2026-27) तैयार करने के लिए तीन से 18 आयु वर्ग के बच्चों की संख्या, स्कूलों में उनका नामांकन, ड्रॉप आउट तथा अनामांकित बच्चों की संख्या से संबंधित प्रतिवेदन केंद्र सरकार को उपलब्ध कराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है