ED Raids: कोयला तस्करी और बीसीसीएल टेंडर घोटाला मामले में बंगाल और झारखंड में 25 ठिकानों पर ईडी के छापे

ED Raids in Bengal and Jharkhand: प्रवर्तन निदेशालय ने बीसीसीएल टेंडर घोटाला और कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल और झारखंड के दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है. धनबाद में बड़े पैमाने पर केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई चल रही है.

ED Raids in Bengal-Jharkhand: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल और झारखंड में एक साथ बड़ी कार्रवाई की. कोलकाता, उत्तर 24 परगना, आसनसोल, दुर्गापुर, हावड़ा, पुरुलिया और झारखंड के धनबाद सहित कुल 25 स्थानों पर छापेमारी शुरू की. सुबह छह बजे के बाद अचानक कई इलाकों में ईडी की गाड़ियां पहुंचीं और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने घरों और दफ्तरों को घेरकर तलाशी लेनी शुरू कर दी.

कोयला तस्करी और टेंडर घोटाला मामले में पड़े हैं छापे

ईडी की यह पूरी कार्रवाई कोयला तस्करी और बीसीसीएल से जुड़े टेंडर घोटाले की जांच के तहत की जा रही है. एजेंसी को लंबे समय से जानकारी मिल रही थी कि कोयला परिवहन और आपूर्ति से जुड़े कुछ कारोबारी और ठेकेदार अवैध आय को वैध दिखाने के लिए फर्जी कंपनियों (शेल कंपनियों) और संदिग्ध बैंक खातों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

ED Raids: कोलकाता कई जगहों पर छापेमारी

कोलकाता के अलीपुर और तपसिया इलाके में 2 ठिकानों पर एजेंसी के अधिकारियों ने दबिश दी. उत्तर 24 परगना के सल्टलेक सेक्टर-2 और एके ब्लॉक में 2 कारोबारियों के ठिकानों पर तलाशी शुरू की. हावड़ा के सलप मोड़ इलाके में भी एक कारोबारी के आवास और दफ्तर की तलाशी चल रही है.

कोलकाता और हावड़ा से एजेंसी ने जब्त किये कई दस्तावेज

ईडी अधिकारियों का कहना है कि इन लोगों का प्रत्यक्ष या परोक्ष संबंध कोयला आपूर्ति और संबंधित ठेकों से है. एजेंसी को शक है कि इन्हीं नेटवर्क के माध्यम से करोड़ों रुपए की अवैध रकम विभिन्न बैंक खातों में भेजी गयी थी. कोलकाता और हावड़ा में जब्त किये गये दस्तावेजों में लेन-देन से जुड़े कई अहम कागजात मिले हैं, जिन्हें एजेंसी ने अपने कब्जे में ले लिया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड के धनबाद में 12 स्थानों पर एक साथ छापेमारी

झारखंड के धनबाद में 12 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गयी है. यहां बीसीसीएल से जुड़े बड़े ठेकेदार एलबी सिंह के कार्यालय और कारोबारी प्रतिष्ठान प्रमुख हैं. आयकर विभाग ने पहले भी उनके यहां छापा मारकर भारी मात्रा में नकदी मिलने का दावा किया था. उसी कार्रवाई के दस्तावेज अब ईडी की जांच का आधार बने हैं. एजेंसी यह जानने की कोशिश कर रही है कि कथित अवैध कमाई आखिर कहां भेजी गयी और इस लेन-देन में कौन-कौन शामिल थे. धनबाद में मिले डिजिटल रिकॉर्ड की फॉरेंसिक जांच करायी जायेगी.

कई लोगों से जुड़ी है टेंडर घोटाले की कड़ी

जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कोयला तस्करी और टेंडर घोटाले की कड़ियां कई लोगों से जुड़ी है. इसलिए वकील शेख मनोवर आलम से जुड़े एक ठिकाने पर भी छापेमारी की गयी है. ईडी को उम्मीद है कि यहां से ऐसे दस्तावेज मिल सकते हैं, जो कथित मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क को समझने में मदद करेंगे.

ईडी ने कोर्ट में कहा था- प्रभावशाली लोगों की है भूमिका

अधिकारियों का मानना है कि लेन-देन को कानूनी रूप देने के लिए कुछ लोगों ने सलाहकारों और वकीलों की मदद ली थी. इसलिए उनके ठिकानों पर भी कार्रवाई जरूरी थी. हाल में अदालत में दाखिल रिपोर्ट में भी ईडी ने संकेत दिया था कि जांच के दौरान कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों की भूमिका सामने आयी है, जिन्हें बहुत जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

कुछ जगहों से नकदी मिलने की खबर, पुष्टि नहीं

उसी रिपोर्ट के कुछ दिनों बाद इतनी व्यापक छापेमारी से यह साफ होता है कि एजेंसी जांच के अंतिम चरण में पहुंच रही है और अब सीधे उन ठिकानों पर जोर दे रही है जहां वित्तीय रिकॉर्ड और लेन-देन के ठोस प्रमाण मिलने की संभावना है. अभियान में लैपटॉप, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव और कई फाइलें जब्त की गयीं हैं. कुछ स्थानों से नकदी मिलने की भी खबर है. हालांकि, एजेंसी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

धनबाद जोन में इन जगहों पर ईडी की छापेमारी

  • एलबी सिंह व कुंभनाथ सिंह के झरिया स्थित शिमला बहाल के पुराना घर में सुबह छह बजे टीम पहुंची, तो गेट बंद मिला. लगभग 10 बजे एलबी सिंह के कर्मी ने चाबी लाकर गेट खोला, तो टीम अंदर गयी.
  • कुंभनाथ सिंह के कुसुम बिहार स्थित घर कासी निवास पर सुबह छह टीम पहुंची. छापेमारी की सूचना पर छपरा गये कुंभनाथ सिंह लौट रहे, उनके इंतजार में बैठी रही ईडी की टीम. लगभग 1.09 बजे श्री सिंह के बड़े भाई भी वहां पहुंचे.
  • एलबी सिंह के सरायढेला स्थित आवास देव विला में सुबह छह बजे टीम पहुंची. यहां गेट बंद मिला. गेट बजाने के बाद भी काफी देर तक गेट नहीं खोला गया. काफी देर बाद बॉडीगार्ड ने गेट खोला तो उनका पालतू कुत्ता दौड़ा पड़ा. इससे भगदड़ मच लगी. इस बीच श्री सिंह के गार्डों ने कुत्ता को पकड़ा. थोड़ी ही देर में एलबी सिंह घर से बाहर निकले और सभी को अंदर ले गये. इससे पूर्व घर का दरवाजा नहीं खोले जाने पर ईडी ने घर जब्त करने की चेतावनी दी. 
  • संजय खेमका के धनसार स्थित कार्यालय में छापेमारी. श्री खेमका का वहां टायर का गोदाम और आउटसोर्सिंग है संजय उद्योग के नाम से.
  • बैंक मोड़ स्थित शांति भवन के कावेरी बिल्डिंग में हेमंत गुप्ता के घर में छापेमारी. कोयला भट्ठा है इनका.
  • बैंक मोड़ स्थित शांति भवन के अलकनंदा अपार्टमेंट में गणेश अग्रवाल के घर छापेमारी. कोयला भट्ठा है इनका.
  • टिकियापाड़ा, पुराना बाजार स्थित अनिल गोयल के पुराना आवासीय कार्यालय में छापेमारी
  • कब्रिस्तान रोड, जोड़ा फाटक स्थित वेडलॉक होटल के मालिक दीपक पोद्दार के घर छापेमारी
  • भूली ए ब्लॉक में एलबी सिंह के करीबी सन्नी केसरी के घर छापेमारी
  • मनईटांड़ स्थित अनिल गोयल के आवास में छापेमारी
  • क्राउन प्लाजा, टिकियापाड़ा में अनिल गोयल के सहयोगी साबिर के घर छापेमारी
  • चिरकुंडा में कोयला कारोबारी बिनोद कुमार महतो के यहां छापेमारी (बंगाल की टीम कर रही है छापेमारी)
  • मैथन के कोयला कारोबारी अरविंद सिंह के यहां छापेमारी. बीसीसीएल से आउटसोर्सिंग भी करते थे
  • डिबूडीह चेकपोस्ट (पश्चिम बंगाल) के पास शशि यादव, संजय ठठेरा व बिनोद महतो के सिंडिकेट पर छापेमारी (बंगाल की टीम कर रही है छापेमारी)

दुमका में कोयला कारोबारी अमर मंडल के घर छापा

दुमका जिले के जामा प्रखंड के सेजाकोड़ा गांव में शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कोयला कारोबारी अमर मंडल के आवास पर छापेमारी शुरू की. पिछले कुछ समय से एजेंसी उनकी निगरानी कर रही थी. सुबह 8 बजे 4 गाड़ियों में ईडी की टीम ने उनके घर को चारों ओर से घेरकर तलाशी शुरू की. सुरक्षाकर्मियों और मीडिया को भी घर से दूर ही रोक दिया गया, जिसकी वजह से से पता नहीं चल पाया कि घर के अंदर कितने अधिकारी हैं और अमर मंडल घर में हैं या नहीं.

इसे भी पढ़ें

Dhanbad News: लॉज में ठहरे पांच संदिग्धों को पुलिस ने उठाया, पूछताछ

NRHM Scam: धनबाद में ईडी के छापे, प्रमोद सिंह के ठिकानों से दस्तावेज व महंगी गाड़ियां जब्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >