Dhanbad News: हैवी ब्लास्टिंग होने से दरवाजा की ईंटें गिरीं, लोगों ने काम रोका

Dhanbad News: हैवी ब्लास्टिंग होने से दरवाजा की ईंटें गिरीं, लोगों ने काम रोका

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 20, 2025 1:23 AM

Dhanbad News: लोदना क्षेत्र की कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना में शनिवार को शाम जोरदार हैवी ब्लास्टिंग से कुजामा निवासी अनिल पासवान के घर के दरवाजे में लगी दीवार की ईंट टूट कर गिर गयी. इस घटना में उनकी पत्नी बाल-बाल बची. आक्रोशित लोगों ने परियोजना आउटसोर्सिंग कंपनी का काम बंद कर दिया. सूचना पाकर कुजामा प्रबंधन और आउटसोर्सिंग प्रबंधन से वार्ता के बाद काम चालू किया गया. आश्वासन दिया गया कि ब्लास्टिंग की ऐसी घटना दोबारा नहीं घटेगी. मौके पर भी कुजामा शाखा उपाध्यक्ष कुंदन पासवान, अनिल पासवान, मंगल भैया ,शांति देवी, रेखा देवी, इन्दु देवी ,रूपा देवी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है