Dhanbad News: डीटी ने दिया उत्पादन व डिस्पैच पूरा करने का सख्त निर्देश
Dhanbad News: डीटी ने दिया उत्पादन व डिस्पैच पूरा करने का सख्त निर्देश
Dhanbad News: बीसीसीएल के नये डीटी ( पीपी) मनोज कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को ब्लॉक दो एबीओसीपी का दौरा किया. क्षेत्रीय कार्यालय में खनन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कोयले का उत्पादन व डिस्पैच तथा भूमि समस्या जायजा लिया. भू-संपदा पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने डीटी को बताया कि केशरगढ़ व सिदपोकी बस्ती में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया सकारात्मक है. अधिकारियों के साथ जमुनिया पैच में संचालित हाइवाल माइनिंग, विभागीय फेस, न्यू मधुबन कोल वाशरी के रिसिविंग पिट एवं आउटसोर्सिंग अंबे माइनिंग एवं खेमका कैरियर फेस का निरीक्षण किया. न्यू डेको आउटसोर्सिंग, अंबे माइनिंग एवं खेमका कैरियर माइंस निरीक्षण के दौरान डीटी ने फाइनल ईयर में डिस्पैच एवं लक्ष्य उत्पादन को पूरा करने के लिए सख्त दिशा निर्देश दिया. न्यू मधुबन कोल वाशरी के रिसीविंग पिट में रॉ कोल का स्टॉक ज्यादा होने के बाद भी वाश्ड कोल के उत्पादन में कमी होने पर नाराजगी जतायी. मौके पर जीएम अनूप कुमार राय, एजीएम कुमार रजींव, पीओ टीएस चौहान, मैनेजर रणविजय सिंह, एरिया मैनजर आरके सिन्हा, आलोक कुमार, उत्तम कुमार झा, सेल्स प्रबंधक चिरंजीत प्रसाद, राजीव रंजन, वाशरी पीओ राजेश कुमार, अजीत झा, पीओ शंभु पासवान, खेमका कैरियर के साइट इंचार्ज संजय ठाकुर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
