Dhanbad News : धान खरीदारी वजन में हेराफेरी को चालक को बनाया बंधक, दो व्यापारी भागे

Dhanbad News : धान खरीदारी वजन में हेराफेरी को चालक को बनाया बंधक, दो व्यापारी भागे

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 12, 2025 7:32 PM

Dhanbad News :

हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेराबेड़ा गांव के नौवाबारी टोला में धान खरीद के दौरान वजन में हेराफेरी करने के आरोप में चालक को बंधक बना लिया और वाहन को रोक लिया. ग्रामीणों ने बताया कि चार दिन पहले कुछ व्यापारी गाड़ी लेकर धान खरीदने आये थे. नौवाबारी टोला के चार किसानों ने 11 क्विंटल धान व्यापारियों को बेचा. शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे फिर वही व्यापारी धान खरीदने आया. किसानों को व्यापारी द्वारा वजन में हेराफेरी करने को लेकर शक हुआ, जिसको लेकर बहस हुई. इस दौरान एक चालक ढाई क्विंटल धान लदे वाहन तथा व्यापारी को लेकर भाग निकला, जबकि दूसरा व्यापारी पैदल भाग गया. ग्रामीणों ने राजगंज के एक चालक रवि कुमार बाउरी को बंधक बना लिया तथा एक मालवाहक वाहन को रोक लिया. ग्रामीणों ने बताया कि व्यापारी इलेक्ट्रॉनिक तराजू लेकर आता है. उसका रिमोट व्यापारी या चालक के पास रहता है. रिमोट से वजन कम कर देता है. चालक रवि कुमार बाउरी ने बताया कि वजन में रिमोट से हेराफेरी करने के लिए मयराकुल्ही राजगंज के गुड्डू मियां ने सिखाया है. इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि लालचंद महतो ने बताया कि किसानों की मांग पर व्यापारी गुड्डू मियां जितना अतिरिक्त धान ले गया है. उसकी राशि जुर्माना के तौर पर भरने का आश्वासन दिया है, उसके बाद किसान मान गये. ग्रामीणों ने बताया कि पैक्स में धान बेचेंगे तो समय पर रुपये नहीं मिलेंगे. इसलिए दलालों के हाथों बेचने को मजबूर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है