Dhanbad News: स्कूल की जमीन पर हो रही थी डोजरिंग, पुलिस ने रोका
गोविंदपुर बाजार स्थित बुनियादी विद्यालय की चहारदीवारी तोड़कर स्कूल की जमीन की डोजरिंग कराये जाने का काम सोमवार को पुलिस ने रुकवा दिया.
गोविंदपुर.
गोविंदपुर बाजार स्थित बुनियादी विद्यालय की चहारदीवारी तोड़कर स्कूल की जमीन की डोजरिंग कराये जाने का काम सोमवार को पुलिस ने रुकवा दिया. पुलिस ने स्कूल प्रबंधन और डोजरिंग कराने वालों को जमीन के कागजात लाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा यदि इस संबंध में कोर्ट का कोई निर्देश हो तो उसे भी थाना लाने को कहा है. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद फिलहाल यहां काम बंद है.क्या है मामला
बताया जाता है कि गोविंदपुर बाजार स्थित बुनियादी विद्यालय की चहारदीवारी तोड़कर रविवार से ही डोजरिंग की जा रही थी. सोमवार को स्कूल खुलने पर स्कूल के प्रधान व शिक्षकों ने लोगों को डोजरिंग करते देखा, तो इसकी सूचना गोविंदपुर थाना को दी. इसके बाद गोविंदपुर पुलिस ने पहुंचकर काम बंद करा दिया.
प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने डीसी व विभागीय अधिकारियों को दिया आवेदन
इधर इस संबंध में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका किरण कुमारी ने सोमवार को उपायुक्त, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, गोविंदपुर अंचल अधिकारी, गोविंदपुर थाना प्रभारी तथा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवेदन दिया है. इसमें गोविंदपुर के ही संतोष दत्ता व उनके परिवार के लोगों पर स्कूल की जमीन पर कब्जा जमाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. उन्होंने विद्यालय की जमीन व जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा है कि जेसीबी चलाने वालों ने कहा है कि उन्हें कोर्ट से डिग्री मिली है, लेकिन विद्यालय को इसकी प्रतिलिपि नहीं दिखायी और जबरन दीवार तोड़कर डोजरिंग शुरू करा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
