Dhanbad News : राजेंद्र सरोवर पार्क में मना दोल उत्सव

राजेंद्र सरोवर पार्क बेकारबांध में रविवार को चंदन स्टूडियो की ओर से दोल उत्सव मनाया गया. इसमें कोयलांचल में बंगाली समुदाय की महिलाओं व बच्चों ने अपनी परंपरा को जीवंत रखते हुए कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 1:35 AM

धनबाद.

रविवार को राजेंद्र सरोवर पार्क बेकारबांध में चंदन स्टूडियो की ओर से दोल उत्सव मनाया गया. शांति निकेतन, पश्चिम बंगाल की तर्ज पर कोयलांचल में बंगाली समुदाय की महिलाओं व बच्चों द्वारा अपनी परंपरा को जीवंत रखते हुए कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. दोल उत्सव प्रेम और रंगों का प्रतीक माना जाता है. इसे बसंती होली या बसंत उत्सव भी कहा जाता है, साथ ही यह बंगाली सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी है. कार्यक्रम में निवर्तमान महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल एवं उनकी पत्नी वीणा अग्रवाल, बीबीएमकेयू के आर्ट एंड कल्चर विभाग की अध्यक्ष ताप्ती चक्रवर्ती, दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉ सरिता सिन्हा, डॉ शर्मिला बनर्जी, बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अतनु गुप्ता, झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की रीना मंडल, सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल के निदेशक आशीष मंडल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी का स्वागत गुलाल व फूलों से किया गया. कार्यक्रम में कुमकुम बनर्जी व उनकी टीम ने रवींद्र संगीत “ओरे गृहोबासी ” पर नृत्य करते हुए राजेंद्र सरोवर पार्क की परिक्रमा की. आयोजन में जिले के विभिन्न हिस्सों से लगभग सैंकड़ो लोग शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न नृत्य विद्यालयों की छात्राओं ने बसंत पर आधारित रवींद्र नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रॉ कराया गया, जिसमें विजेताओं को विशिष्ट अतिथियों द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया. इस आयोजन ने बंगाली संस्कृति और होली के रंगों को खूबसूरती से समाहित करते हुए लोगों के बीच एकता और सौहार्द का संदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है