Dhanbad News : धनबाद जिला क्रीड़ा भारती ने मनाया दिग्विजय दिवस
दौड़ में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो व मेडल प्रदान किया गया.
धनबाद जिला क्रीड़ा भारती की ओर से स्वामी विवेकानंद के शिकागो सम्मेलन की याद में गुरुवार को दिग्विजय दिवस मनाया गया. मौके पर भारत जागो दौड़ चार स्थानों नया प्राथमिक विद्यालय अंसारी टोला तिलाबनी, अतिक्रमित उच्च विद्यालय बरियो, मध्य विद्यालय किन्नूडीह तथा सुपीरियर पब्लिक स्कूल बरमसिया में हुई. इसमें लड़के-लड़कियों के लिए पांच से आठ, नौ से 12, 13 से 16 व 17 से 35 वर्ष तक के अलग-अलग ग्रुप बनाये गये थे. विभिन्न ग्रुपों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. दौड़ में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो व मेडल प्रदान किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती क्षेत्रीय मातृ शक्ति प्रमुख शकुंतला मिश्रा थीं. संचालन जिला मंत्री मुकुल पांडेय किया. मौके पर संपर्क प्रमुख कौशल कुमार, खेल प्रमुख सोनाराम महतो, मो आमिर, विजय कुमार महतो, सुभाष चटर्जी, नीरज मिश्रा, रफिया, नुसरत परवीन, लक्ष्मण सिंह चौधरी, झुमरी देवी, विजय महतो, मीरा देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
