Dhanbad News: दिल्ली महारैली को सफल बनाने की तैयारी में जुटी जिला कांग्रेस

धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिला मुख्यालय, हाउसिंग कॉलोनी में रविवार को बैठक की गयी. इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ महारैली को सफल बनाने को लेकर मंथन किया गया.

By ASHOK KUMAR | December 1, 2025 12:42 AM

धनबाद.

धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिला मुख्यालय, हाउसिंग कॉलोनी में रविवार को बैठक की गयी. इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ महारैली को सफल बनाने को लेकर मंथन किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने की. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में होने वाली इस ऐतिहासिक रैली में धनबाद जिला कांग्रेस भी भाग लेगी. जिले से सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी दिल्ली रवाना होंगे.

धनबाद से बड़ी संख्या में भाग लेंगे कांग्रेसी

उन्होंने बताया कि जिला कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल डीआरएम व सीनियर डीसीएम से मिलकर दिल्ली यात्रा के लिए एक बोगी आरक्षित कराने का प्रस्ताव रखेगा. पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, सभी फ्रंटल संगठनों के जिला अध्यक्ष, प्रखंड व नगर अध्यक्ष, पर्यवेक्षक, मंडल, ग्राम पंचायत तथा वार्ड कांग्रेस के पदाधिकारी रैली में शामिल होने की तैयारी में जुट चुके हैं. धनबाद जिला से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में कालीचरण यादव, बीके सिंह, दिनेश यादव, मंटू दास, महेंद्र दुबे, सरफराज आलम, इरफान खान चौधरी, क्यूम खान, शैलेश कुमार सिंह, संतोष चौधरी, कविता धिवर, देवेंद्र कुमार, बंटी दास, अख्तर खान समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है