Dhanbad News: नयी कोल सैंपलिंग नीति पर विवाद सुलझने की उम्मीद जगी

नई दिल्ली में ऑल इंडिया कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन व कोल सचिव के बीच बैठक

By ASHOK KUMAR | October 16, 2025 1:37 AM

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की भी हुए शामिल

धनबाद.

ऑल इंडिया कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन और कोल सचिव के बीच बुधवार को नयी दिल्ली में नयी कोल सैंपलिंग नीति को लेकर अहम बैठक हुई. इसमें सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी शामिल थे. इस दौरान एआइसीटीए की ओर से ऋषभ जैन और संदीप केडिया ने कोयला व्यापारी समुदाय की चिंताओं को विस्तार से रखा. कोल सचिव ने कहा कि कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी स्वयं इस मामले से अवगत हैं.

कोल सचिव ने नीति पर पुनर्विचार का दिलाया भरोसा

कोल सचिव ने भरोसा दिलाया कि व्यापारियों की चिंताओं को ध्यान में रख नीति पर पुनर्विचार किया जायेगा. एसोसिएशन ने सुझाव दिया कि जब तक अंतिम निर्णय नहीं हो जाता, तब तक नयी सैंपलिंग नीति को स्थगित रखा जाये. सचिव ने इस सुझाव पर कार्यालय में चर्चा करने व व्यावहारिक समाधान निकालने की दिशा में कदम उठाने का आश्वासन दिया. सूत्रों के अनुसार, डायरेक्टर (मार्केटिंग) के जापान यात्रा से लौटने के बाद इसपर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है