Dhanbad News : उमवि मुर्गाबनी में शिक्षकों के बीच हुए विवाद का निबटारा

Dhanbad News : उमवि मुर्गाबनी में शिक्षकों के बीच हुए विवाद का निबटारा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 10, 2025 6:45 PM

Dhanbad News : उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुर्गाबनी में प्रधानाध्यापक धनेश्वर प्रजापति एवं शिक्षकों मेंं हुए विवाद का निबटारा बुधवार को मुखिया अख्तर अंसारी की उपस्थिति में किया गया. मुखिया ने कहा कि शिक्षकों में विवाद के कारण पढ़ाई बाधित हो रही है और शैक्षणिक माहौल गड़बड़ा गया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षक एकजुट होकर रहेंगे और विद्यालय का शैक्षणिक माहौल दुरुस्त करेंगे. विद्यालय परिसर में शौचालय की साफ- सफाई नहीं रहने, बच्चों की खेलकूद सामग्री नहीं रहने, मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी से परेशानी हो रही है. इसके अलावा, स्कूल भवन की खिड़की टूटी हुई है. बरामदा की जमीन धंसी है. मुखिया के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम बना कर दिया, जो समय-समय पर स्कूल का निरीक्षण करेगी. विद्यालय में कुल साढ़े चार सौ छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. मौके पर मुखिया अख्तर असारी, ऐनुल अंसारी, वसीम अकरम, असगर अंसारी, आरिफ अंसारी, इस्लाम अंसारी, सिद्दीक अंसारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है