Dhanbad News : विभिन्न बीमारियों पर अनुसंधान और उनके उपचार पर हुई चर्चा

एसएनएमएमसीएच में झारखंड आइएपीएसएम का दो दिवसीय कांफ्रेंस शुरू

By NARENDRA KUMAR SINGH | March 29, 2025 2:16 AM

इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन (आइएपीएसएम) का एनुअल झारखंड स्टेट कॉन्फ्रेंस शुक्रवार को शुरू हुआ. एसएनएमएमसीएच में आयोजित दो दिवसीय कांफ्रेंस के पहले दिन विभिन्न राज्य के चिकित्सक व मेडिकल कॉलेजों के पीजी व पीएचडी छात्र शामिल हुए. कांफ्रेंस में विभिन्न बीमारियों पर अनुसंधान और उनके उपचार से जुड़े विषयों पर चर्चा की गयी. डॉ रवि रंजन झा ने क्वालिटी रिसर्च एंड बिहेवियर चेंज विषय पर व्याख्यान दिया. इनके अलावा टाटा मणिपाल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अभिषेक कुमार, डॉ रत्नेश कुमार, एनएमसीएच के डॉ राहुल चंद्रा, डॉ अनिमेश, डॉ आरके राणा आदि ने अपना-अपना शोध प्रस्तुत किया. डॉ रवि रंजन झा ने बताया कि कांफ्रेंस का उद्देश्य नन कम्युनिकेबल डिजिज से संबंधित शोध कार्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और चिकित्सकों व छात्रों को रिसर्च में मार्गदर्शन देना है. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया व अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया समेत अन्य ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है