Dhanbad News : केंदुआ पहुंचे डायरेक्टर एचआर, गैस रिसाव व राहत कार्यों की ली जानकारी
बीसीसीएल के डायरेक्टर (एचआर) मुरली कृष्ण रमैया मंगलवार को केंदुआ पहुंचे. उन्होंने गैस रिसाव व राहत कार्यों की जानकारी ली.
केंदुआ.
बीसीसीएल के डायरेक्टर (एचआर) मुरली कृष्ण रमैया मंगलवार को केंदुआ पहुंचे. उन्होंने केंदुआ के नया धौड़ा, राजपूत बस्ती, केंदुआ पांच नंबर मस्जिद मोहल्ला, कुसुंडा एरिया के गेस्ट हाउस परिसर समेत आस-पास की जगहों से निकल रहे कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के रीडिंग आंकड़ों के बारे में मॉनिटरिंग टीम से जानकारी ली. वहीं राहत कैंप, पुनर्वास और इमरजेंसी रिस्पॉन्स इंतजामों का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने राहत कैंपों में रहनेवाले लोगों के लिए खाने-पीने के इंतजाम, अस्थायी शेल्टर व पेयजल की व्यवस्था और मेडिकल सुविधा को देखा.राहत कैंप में 400 लोगों के रहने की व्यवस्था करें
उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को राहत कैंप में 400 लोगों के रहने के लिए व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिये. कहा कि हमारे लिए स्थानीय आबादी की सुरक्षा प्राथमिकता है. उन्होंने सिंफर की टेक्निकल टीम से भी गैस की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद केंदुआडीह हिंदी भवन में बने कंट्रोल रूम पहुंचे और राहत कार्यों व हालात को लेकर पीबी एरिया के अधिकारियों, सीआइएसएफ समेत अन्य टीमों से बात की. मौके पर पीबी एरिया जीएम जीके मेहता, एजीएम एन राय, एचआर हेड अभिषेक राय, गोपालीचक पीओ एलएल बर्नवाल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
