Dhanbad News: धनतेरस कल : धनबाद में 500 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान

धनतेरस शनिवार को है. इस बार धनबाद के बाजार में खूब धनवर्षा होने की उम्मीद है.

By ASHOK KUMAR | October 17, 2025 1:28 AM

-ऑटोमोबाइल बाजार में 125 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद

-आभूषण बाजार में होगी खनखनाहट, 150 करोड़ पार का अनुमान-छठ की खरीदारी भी बढ़ायेगी रौनक

धनबाद.

धनतेरस शनिवार को है. इस बार धनबाद के बाजार में खूब धनवर्षा होने की उम्मीद है. कारोबारियों की मानें, तो धनतेरस व दीपावली में 500 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है. त्योहार से पहले ही बाजार में भीड़ उमड़ने लगी है. जीएसटी में छूट, कर्मचारियों को बोनस मिलने और कंपनियों की ओर से आकर्षक ऑफरों ने इस बार ग्राहकों का उत्साह दोगुना कर दिया है. सोना का भाव बढ़ने के बावजूद खरीदारी पर असर नहीं दिख रहा है. डायमंड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज में 100 प्रतिशत तक छूट, सोने पर प्रति दस ग्राम पर 4500 रुपये तक की रियायत के साथ मेकिंग चार्ज में अलग से छूट और डायमंड ज्वेलरी पर विशेष ऑफर से ग्राहक आकर्षित हो रहे हैं. धनबाद में करीब 200 ज्वेलरी दुकानें हैं, जिनमें 20-25 बड़े शोरूम हैं. धनतेरस से ही छठ पर्व की तैयारी भी शुरू हो जायेगी. शहर के हीरापुर, पुराना बाजार, झरिया आदि क्षेत्रों में पीतल-कांसा के डिजाइनर बर्तन की मांग बढ़ी है. इससे बर्तन बाजार में भी अच्छी रौनक है.

ऑटोमोबाइल सेक्टर में शॉर्टेज, फिर भी 1400 वाहनों की होगी डिलीवरी

धनतेरस को लेकर ऑटोमोबाइल बाजार में सबसे ज्यादा रौनक है. कई कंपनियों के शोरूम में कई मॉडल आउट ऑफ स्टॉक हो चुके हैं, पर डिलीवरी का वादा कर बुकिंग जारी है. इस बार 125 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने की संभावना है. जीएसटी छूट के साथ डीलरों ने ग्राहकों के लिए गिफ्ट और डिस्काउंट ऑफर की बौछार कर दी है.

रियल एस्टेट में बुकिंग बूम पर, ऑफरों की भरमार

रियल एस्टेट सेक्टर में भी तेजी है. बिल्डरों की मानें, तो इस बार 200 फ्लैट और डुप्लेक्स की बुकिंग हो चुकी है. बुकिंग पर सोने के सिक्के, मॉड्यूलर किचन और फ्री पार्किंग जैसे आकर्षक ऑफर दिये जा रहे हैं. इसमें 100 करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान है.

इलेक्ट्रॉनिक्स व फर्नीचर बाजार में भी तेजी

जीएसटी कम होने के कारण इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर भी बूम पर है. टीवी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन, मोबाइल और लैपटॉप की बिक्री बढ़ी है. 50 करोड़ रुपये का कारोबार संभावित है. फर्नीचर व होम डेकोर में भी 10-15 करोड़ का बिजनेस अनुमानित है. बर्तन व होम अप्लायंस मार्केट में 20 करोड़ तक की बिक्री की उम्मीद है. फर्नीचर बाजार में भी रौनक है. 20 से लेकर 50 प्रतिशत तक की छूट है.

बाजार में दिख रहा बोनस का पैसा

कारोबारियों का मानना है कि बीसीसीएल, रेलवे, टिस्को, इसीएल, एमएसएमइ का बोनस तथा सरकारी योजनाओं को मिलाकर कुल 517 करोड़ रुपये बाजार में आयेंगे. इसमें बीसीसीएल का 330 करोड़, रेलवे का 39 करोड़, टिस्को का 20 करोड़, इसीएल का 25 करोड़, मंईयां सम्मान योजना का 88.29 करोड़ और पेंशन का 24.90 करोड़ शामिल है.

कुल अनुमानित कारोबार

सेक्टर कारोबार (राशि करोड़ में)सर्राफा 150

ऑटोमोबाइल 125रियल एस्टेट 100

इलेक्ट्रॉनिक्स 50फर्नीचर 10-15

मिठाई 20होम अप्लायंस/बर्तन 20

सजावट व अन्य 20

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है