Dhanbad News : धनबाद की तान्या बनर्जी ने जीता मिस ईस्ट जोन का खिताब
Dhanbad News : रांची में हुआ ग्रैंड फिनाले, तान्या को मिली 50 हजार की राशि
Dhanbad News : रांची में आयोजित मिस्टर एंड मिस ईस्ट जोन सीजन-एक के ग्रैंड फिनाले में धनबाद की तान्या बनर्जी ने मिस ईस्ट जोन का खिताब जीता है. प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार और बंगाल के प्रतिभागी शामिल हुए थे. तान्या को बतौर विजेता 50 हजार रुपये की धन राशि दी गयी है. विजेता बनने के बाद तान्या ने कहा कि इस सफलता के पीछे उनकी तीन साल की मेहनत के साथ-साथ कामयाबी की एक जिद थी. तान्या मॉडलिंग से जुड़ी हैं. अब तक कई इंडियन और इंटरनेशनल ब्रांड के साथ काम कर चुकी हैं. तान्या ने ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है. इस वक्त सीनियर एयर होस्टेस के रूप में कार्य कर रही हैं. इस शो में निर्णायक की भूमिका में मुंबई से रूबरू मिस्टर वर्ल्ड वाइड सह मिस्टर पैसिफिक यूनिवर्स नील आर्यन, शो के डायरेक्टर ऋषभ सिन्हा थे. फिनाले में शमशेर आलम, प्रीति सिंह, इंदु मिश्रा, रीता मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
