Dhanbad News: धनबाद के जावेद पठान ‘वीर हनुमान’ में निभायेंगे राक्षस का किरदार
Dhanbad News: धनबाद के जावेद पठान 'वीर हनुमान' में निभायेंगे राक्षस का किरदार. जावेद इससे पहले कई फिल्म व सीरियल में काम कर चुके हैं.
Dhanbad News: धनबाद के झरिया निवासी व टेलीविजन के चर्चित अभिनेता जावेद पठान एक बार फिर दर्शकों के बीच पौराणिक किरदार में नजर आयेंगे. हाल ही में कलर्स टीवी के शो शिव शक्ति तप त्याग तांडव में शुंभ की भूमिका निभा चुके जावेद अब सोनी सब के पौराणिक शो वीर हनुमान में मायावी राक्षस की भूमिका निभायेंगे. सिद्धार्थ कुमार तिवारी के स्वास्तिक प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस शो में जावेद मायावी नामक एक शक्तिशाली राक्षस का किरदार निभा रहे हैं, जो दुंदुभी का भाई व माया और हेमा का पुत्र है. शो में उनकी वली से होने वाली टक्कर प्रमुख आकर्षण होगा.
कई फिल्म व सीरियल में काम कर चुके हैं जावेद
जावेद इससे पूर्व स्वराज, धर्म योद्धा गरुड़, मीत, पुण्यश्लोक अहिल्याबाई जैसे धारावाहिकों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं. टेलीविजन पर खलनायक भूमिकाओं के लिए पहचान बना चुके जावेद ने कहा कि वे लंबे समय से फिल्म और टीवी जगत से जुड़े हैं. अब उनकी मेहनत रंग ला रही है. जावेद एनआरआई वाइव्स, हॉरर लव स्टोरी आदि जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
