Dhanbad News : साइबर अपराधी ने बीसीसीएल अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 1.20 लाख

बेटा को दुष्कर्म केस में फंसने की कहानी बताकर की ठगी

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 2, 2025 1:30 AM

साइबर अपराधियों ने बीसीसीएल के महाप्रबंधक (मार्केटिंग एंड सेल्स) शंभु नाथ तिवारी से 1.20 लाख रुपये की ठगी कर ली. अपराधियों ने उनके बेटे पर दुष्कर्म और लड़की की मौत की झूठी कहानी सुनाकर उन्हें मानसिक रूप से डराया और डिजिटल अरेस्ट कर रुपये ट्रांसफर करवा लिये. घटना को लेकर श्री तिवारी ने मंगलवार को सरायढेला थाना में लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.श्री तिवारी ने बताया कि 17 अक्तूबर 2024 को उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को पटना पुलिस का अधिकारी बताया और कहा कि उनका बेटा एक दुष्कर्म केस में पकड़ा गया है, लड़की की मौत हो चुकी है और मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया है. आरोपी ने मामले को दबाने के लिए पहले तीन लाख रुपये की मांग की. इसके बाद उसने बार-बार कॉल कर दबाव बनाया और एक बैंक खाता नंबर भेजा. भयभीत तिवारी ने लगातार चार घंटे बातचीत के दौरान तीन किश्तों में 20 हजार, 40हजार और 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये. बाद में जब उन्होंने खुद बेटे से संपर्क किया तो पता चला कि वह सुरक्षित है और लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है