हनुमान जी को 1000 क्विंटल लड्डू का भोग लगायेगा धनबाद

लड्डू का तीन करोड़ व बांस और पताका का चार करोड़ का होगा कारोबार

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 12:31 AM

मुख्य संवाददाता, धनबाद,

बुधवार को रामनवमी है. घर-घर में महावीरी पताका फहराया जायेगा. हनुमान जी को लड्डू का भोग लगेगा. बाजार के जानकार के मुताबिक रामनवमी को लेकर धनबाद के 30 प्रतिष्ठित दुकानों में लगभग 30 क्विंटल लड्डू के ऑर्डर है. इसके अलावा लगभग दो हजार मिठाई की दुकानें है. हर दुकान से 40 से 50 किलो लड्डू की बिक्री होने का अनुमान है. इसके अलावा कुछ अखाड़ा दलों की ओर से लड्डू तैयार किये जा रहे हैं. रामनवमी के दिन हनुमान जी को अनुमानित 1000 क्विंटल लड्डू का भोग लगेगा. शहर के प्रतिष्ठित दुकानों में घी के लड्डू 600 रुपये किलो व रिफाइन के लड्डू 250 रुपये किलो है. जबकि अन्य मिठाई दुकानों में 400 रुपये घी व 140 से 200 रुपये रिफाइन के लड्डू बिक रहे हैं. तीन करोड़ का लड्डू का कारोबार होने का अनुमान है. दूसरी ओर पिछले चार दिनों से महावीरी पताका व बांस की बिक्री हो रही है. मंगलवार को बाजार में जबरदस्त भीड़ थी. हर आकार के महावीरी पताका बाजार में 50 से लेकर 500 रुपये तक में उपलब्ध है. वहीं प्रति बांस 70 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में बिक रहे हैं. बाजार में साटन, पॉलिस्टर व सूती कपड़ों का पताका उतारा गया है. महावीरी पताका व बांस का अनुमानित कारोबार चार करोड़ का है.