Dhanbad News: तीन साल में धनबाद को मिलेगा नया मेडिकल कॉलेज : मंत्री

जनता के बीच, जनता के लिए’ कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों को दिया चिकित्सीय परामर्श

By ASHOK KUMAR | December 25, 2025 2:24 AM

जनता के बीच, जनता के लिए’ कार्यक्रम के तहत राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी बुधवार को धनबाद के सदर अस्पताल पहुंचे. यहां ओपीडी में उन्होंने मरीजों को चिकित्सीय परामर्श भी दिया. उन्होंने सदर अस्पताल परिसर में पीपीपी मोड पर प्रस्तावित नये मेडिकल कॉलेज की जमीन का निरीक्षण किया. मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि सदर अस्पताल परिसर में बनने वाला नया मेडिकल कॉलेज दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम से जाना जायेगा. अगले तीन साल में धनबाद में नया मेडिकल कॉलेज बनकर पूरी तरह तैयार हाे जायेगा.

नव निर्मित सेमिनार हॉल का उद्घाटन

स्वास्थ्य मंत्री ने सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित सेमिनार हॉल का उद्घाटन किया. इसके बाद आदर्श कुपोषण उपचार केंद्र का निरीक्षण किया. वह एसएनएमएमसीएच में आयोजित सम्मान समारोह में भी शामिल हुए. मौके पर बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डीआरसीएचओ डॉ रोहित गौतम, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद आदि मौजूद थे.

डीएमएफटी से हटाये गये चिकित्सक को सरकार देगी नियोजन

सदर अस्पताल में डीएमएफटी से बहाल 11 चिकित्सकों को हटाने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री डॉ अंसारी ने कहा कि यह जिला प्रशासन का निर्णय है. हटाये गये चिकित्सक अगर इच्छा जताते हैं तो राज्य सरकार उन्हें नियोजन देगी. जल्द ही इन चिकित्सकों से संपर्क कर उन्हें वापस लाने का प्रयास किया जायेगा.

उच्च चिकित्सा सेवा के लिए जाना जायेगा सदर अस्पताल

डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि आने वाले समय में धनबाद का सदर अस्पताल उच्च चिकित्सा सेवा के लिए जाना जायेगा. इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है. अस्पताल के एक्सटेंशन का काम शुरू किया गया है. आने वाले समय में यहां रेडियोलॉजी विभाग शुरू करने की योजना है. इसमें सभी तरह की जांच की सुविधा मरीजों को मिलेगी, उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा. राज्य स्तर पर विशेष चिकत्सकों की बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

सुपर स्पेशियलिटी में जल्द शुरू होगी इंडोर सेवा

स्वास्थ्य मंत्री डॉ अंसारी ने कहा कि पूर्व की सरकार ने लूटने का काम किया है. इसका उदाहरण धनबाद में बना सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है. बिल्डिंग बनने के 14 साल बाद भी इसमें चिकित्सा सेवा शुरू नहीं हो सकी. बिल्डिंग में कई खामियां है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद पता चला कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इंडोर सेवा शुरू करने के लिए कई काम होने बाकी हैं. मुख्यमंत्री के प्रयास से यहां ओपीडी सेवा शुरू की गयी है. जल्द ही इंडोर सेवा शुरू करने का प्रयास हो रहा है.

मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना में मनमानी बर्दाश्त नहीं

सदर अस्पताल स्थित ओपीडी में गंभीर बीमारी से ग्रसित एक मरीज ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से की. इसपर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सिविल सर्जन को फटकार लगायी. वहीं उक्त मरीज को इस योजना का लाभ जल्द मुहैया कराने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना का लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रहा है. ऐसी कई शिकायतें सरकार के पास लगातार पहुंच रही हैं. योजना को लेकर मनमानी नहीं चलेगी. उन्होंने सीएस को आवेदन करने वाले लाभुक के घर जाकर योजना का लाभ मरीजों तक पहुंचाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है