Dhanbad News: झमाझम बारिश से जलमग्न हुआ धनबाद

शहर में गुरुवार की देर रात से शुरू हुई बारिश का पानी जमा होने से कई जगहों पर सड़कें तालाब जैसी बन गयी हैं. वहीं निचले इलाकों में कई अपार्टमेंट और घरों में पानी घुसने से लोग परेशान हैं.

By ASHOK KUMAR | August 23, 2025 1:31 AM

धनबाद.

गुरुवार की देर रात से शुरू हुई झमाझम बारिश ने शुक्रवार को दोपहर तक शहर को जलमग्न कर दिया. लगातार बारिश से नालों का पानी सड़कों पर आ गया. कई इलाकों में सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं. नगर निगम की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त दिखी. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

कई अपार्टमेंट और घरों में घुसा पानी

लगातार बारिश से विकास नगर सरायढेला के शिवांगी अपार्टमेंट में पानी घुस गया है. वहीं नवाडीह इलाके में कई घर जलमग्न हो गये हैं. वहीं हंस विहार कॉलोनी, तपोवन कॉलोनी, ग्रेवाल कॉलोनी और जयप्रकाश नगर में जल जमाव से लोग दिनभर परेशान रहे.

मुख्य चौक और सड़कों पर जगह-जगह जल जमाव

बारिश के कारण न्यू टाउन हॉल के मुख्य द्वार पर जल जमाव हो गया है. कंबाइंड बिल्डिंग के पीछे, डीआरएम चौक और धनबाद क्लब के सामने भी सड़कों पर पानी जमा हो गया है. ऐसे में कई जगहों पर वाहनों के आवागमन व पैदल चलने में लोगों को परेशानी हुई.

लोगों ने निगम की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

स्थानीय लोगों ने कहा कि हर साल बरसात में यही स्थिति होती है. नगर निगम सिर्फ कागज पर नालों की सफाई दिखाता है. बरसात से पहले नाले साफ होते तो यह हाल नहीं होता. निगम के अधिकारी सिर्फ औपचारिकता निभाते हैं. नवाडीह के लोगों ने कहा कि घर में पानी घुस गया है, मदद के नाम पर कोई नहीं आता है.

दोपहर बाद मिली थोड़ी राहत

बारिश थमने के बाद दोपहर करीब ढाई बजे से जगह-जगह जमा पानी धीरे-धीरे उतरने लगा. हालांकि कई मोहल्लों में देर शाम तक स्थिति सामान्य नहीं हो सकी. लोग अपने घरों और अपार्टमेंट में घुसे पानी को निकालने में जुटे रहे.

कहां-कहां जल जमाव

– विकास नगर सरायढेला के शिवांगी अपार्टमेंट में पानी घुसा- नवाडीह में कई घर हुए जलमग्न- हंस विहार कॉलोनी, तपोवन कॉलोनी, ग्रेवाल कॉलोनी व जय प्रकाश नगर में जल जमाव- न्यू टाउन हॉल के के मुख्य द्वार पर जल जमाव- कंबाइंड बिल्डिंग के पीछे जल जमाव,- डीआरएम चौक के पास जल जमाव- धनबाद क्लब के सामने जल जमावइसके अलावा शहर में कई जगहों पर जल जमाव से लोग परेशान हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है