Dhanbad News: छाई गद्दा बना अवैध कारोबार का अड्डा, आये दिन होती रहती है घटनाएं

धनबाद रेलवे स्टेशन के साउथ साइड पर अवैध महुआ शराब का कारोबार जोरों पर चल रहा है.

By ASHOK KUMAR | November 28, 2025 1:52 AM

स्टेशन परिसर में विभिन्न स्थानों पर महिला और पुरुष शराब विक्रेता दिनभर शराब बेचते हुए देखे जा रहे हैं. जिससे छाई गद्दा में गंदगी और अव्यवस्था का माहौल बन गया है. इस कारोबार में शामिल लोग खुलेआम शराब बेच रहे हैं, जबकि इस तरह के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई ना के बराबर है.

एक दर्जन से ज्यादा कारोबारी

स्टेशन के साउथ साइड पर विशेषकर 10-12 प्वाइंट पर यह कारोबार सक्रिय है. यहां पर शराब विक्रेता एकदम आसानी से महुआ शराब की बोतलें बेचते हैं. यह शराब सस्ते दामों पर उपलब्ध है, जिसकी वजह से यहां के कई लोग और यात्री शराब का सेवन कर रहे हैं. यहां से शराब न केवल स्थानीय लोगों को, बल्कि ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों क भी सप्लाई करायी जाती है. इससे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है, लेकिन पुलिस का ध्यान इस ओर कम ही जाता है.

होती रही हैं घटनाएं

साउथ साइड स्टेशन ( छाई गद्दा) में कई आपराधिक घटनाएं आम हो चुकी है. बीते 20 जून छाई गद्दा में मनईटांड के युवक शाहिल सुरी की चाकू मारकर हत्या कर दी जबकि उसके भाई विक्की गंभीर रूप से घायल हो गया था. आये दिन मारपीट व दिन व रात में छेड़खानी की घटनाएं होती रही है. लेकिन, उसके बाद भी स्थानीय पुलिस न तो वहां गश्ती करती है और न ही अवैध कारोबार करने वाले लोगों को पकड़ती है. यहां अवैध काम करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है