Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच : स्वास्थ्य मंत्री के दौरे के अगले दिन ही व्यवस्था फेल, एसआइसीयू में घंटों गुल रही बिजली

रविवार को स्वास्थ्य मंत्री ने किया था अस्पताल का निरीक्षण

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 20, 2025 2:29 AM

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) की सर्जिकल आइसीयू (एसआइसीयू) में सोमवार को घंटों बिजली संकट ने मरीजों व उनके परिजनों की परेशानी बढ़ा दी. एसआइसीयू में सुबह 12 बजे से ही बिजली कटने व इनवर्टर की बैट्री खराब होने की वजह से मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. बिजली लगभग एक घंटे तक गायब रही. इस दौरान गंभीर मरीजों के इलाज में परेशानी आयी. इससे परिजन काफी घबराए नजर आये. बाद में अस्पताल प्रबंधन ने जेनेरेटर की सहायता से बिजली आपूर्ति बहाल की. बता दें कि रविवार को ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने एसएनएमएमसीएच का निरीक्षण किया था. इस वजह से अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार देखने को मिली थी. लेकिन मंत्री के दौरे के अगले ही दिन सामने आयी यह लापरवाही अस्पताल प्रशासन की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करती है.

मंत्री का आदेश बेअसर, एक्स-रे जांच के लिए मरीजों को देने पड़े पैसे

एसएनएमएमसीएच में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के आदेश को अस्पताल प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया. मंत्री के दौरे के अगले ही दिन मंगलवार को पीपीपी मोड पर चल रहे जांच केंद्र में मरीजों से एक्स-रे जांच के लिए पैसे वसूले गये. इससे परिजनों में आक्रोश दिखा. बता दें कि रविवार को अस्पताल के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अधीक्षक को निर्देश दिया था कि जब तक एक्स-रे प्लेट की व्यवस्था नहीं होती है, तब तक निजी जांच केंद्र में मरीजों का नि:शुल्क एक्स-रे करायें. इसका खर्च सरकार उठायेगी. लेकिन दूसरे दूसरे दिन ही मरीजों से एक्स-रे जांच के लिए पैसे वसूले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है