Dhanbad News : बिजली की कटौती से बैंकमोड़, मनईटांड़, पुराना बाजार सबसे ज्यादा प्रभावित

रोटेशन पर बिजली आपूर्ति से हर तबका परेशान, पुटकी ग्रिड के पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी का असर

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 28, 2025 2:18 AM

डीवीसी पुटकी ग्रिड सबस्टेशन में लगे पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी की वजह से शहर के बैंकमोड़, पुराना बाजार व मनईटांड़ के इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. पिछले छह दिनों से इन इलाकों के अलावा शहर के कई क्षेत्रों में रोटेशन पर बिजली सप्लाई की जा रही है. मंगलवार को सुबह होते ही बिजली कटौती का सिलसिला शुरू हो गया. दिन के लगभग 10 बजे लोड बढ़ते ही शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. दोपहर दो बजे से लेकर पांच बजे कुछ राहत मिली. शाम के लगभग छह बजे से देर रात तक बिजली कटने का सिलसिला जारी रहा. सुबह और शाम बिजली की खपत को देखते हुए इन इलाकों में एक से दो घंटे के रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की गयी. ऐसे में बड़े इलाके में रहने वाले उपभोक्ता मंगलवार को छठे दिन भी जारी कटौती से परेशान रहे.

पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी नहीं हो सकी दूर :

डीवीसी के पुटकी ग्रिड सबस्टेशन के पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी मंगलवार को छठे दिन भी दुरुस्त नहीं हो सकी है. मंगलवार की शाम तक खराबी का पता नहीं चल पाया है. हालांकि ट्रांसफॉर्मर के कई उपकरणों को बदला जा चुका है. अधिकारियों ने बुधवार को लोड देकर ट्रांसफॉर्मर की टेस्टिंग की जायेगी. डीवीसी के पुटकी ग्रिड सबस्टेशन में 80 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आयी है. इससे डीवीसी द्वारा जेबीवीएनएल को सप्लाइ के लिए आधी बिजली दी जा रही है.

कांड्रा-बैंकमोड़ इलाके को जोड़ने वाली लाइन का टेस्टिंग अब भी अधूरी :

बता दें कि गोविंदपुर के कांड्रा ग्रिड की बिजली से बैंकमोड़, गोधर, पुराना बाजार समेत अन्य इलाकों को जोड़ने के लिए ट्रांसमिशन लाइन बिछायी गयी है. ट्रांसमिशन लाइन की टेस्टिंग अबतक पूरी नहीं हो पायी है. ऐसे में बैंकमोड़ समेत अन्य इलाके कांड्रा की बिजली से वंचित है. इस लाइन से बिजली आपूर्ति शुरू हो जाने से बैंकमोड़ समेत अन्य इलाकों में बिजली का दूसरा स्रोत मिल जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है