Dhanbad News: मीडिया कप क्रिकेट : धनबाद प्रेस क्लब ब्लू और डी थ्री ने जीता मैच

धनबाद प्रेस क्लब मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को शुरू हो गया. पहले दिन ब्लू टीम और डी थ्री ने अपने-अपने मैच जीते.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 1:46 AM

धनबाद.

धनबाद प्रेस क्लब मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को शुरू हो गया. पहला मैच डीपीसी ब्लैक बनाम डीपीसी ब्लू के बीच खेला गया. इसमें ब्लू की टीम विजेता रही. वहीं दूसरा मैच डी थ्री और 99 ग्रुप के बीच खेला गया. इसमें डी थ्री की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 207 रन बनाये. इसके जवाब में 99 ग्रुप की टीम आठ विकेट खोकर 183 रन ही बना सकी. डी थ्री के खिलाड़ी विक्रम सिंह को मैन आफ द मैच का खिताब मिला. इससे पूर्व मैच का उद्घाटन जिला परिषद की चेयरमैन शारदा सिंह और धनबाद रेल मंडल के वरीय कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. अजीत कुमार ने अपने खेल का भी प्रदर्शन किया. इस दौरान शारदा सिंह ने इस आयोजन के लिए धनबाद प्रेस क्लब को बधाई देते हुए कहा कि काम से थोड़ा वक्त निकालकर पत्रकाराें को खेलते हुए देखना उन्हें काफी अच्छा लगा. इस दौरान डी थ्री के शांतनू चंद्रा, 99 ग्रुप के एमडी श्याम पांडेय के अलावा धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा समेत प्रेस क्लब के पदाधिकारी नवीन राय, बलवंत कुमार, विक्की प्रसाद, प्रतीक पोपट आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है