Dhanbad News: धनबादवासियों के लिए Good News, सदर अस्पताल में अब 28 तरह के ब्लड टेस्ट करा सकेंगे मुफ्त

Dhanbad News: धनबाद सदर अस्पताल में लिवर, किडनी, लिपिड प्रोफाइल समेत 28 से अधिक तरह की जांच शुरू हो गयी. आने वाले समय में सौ से अधिक तरह की रक्त जांच की तैयारी की जा रही है. सदर अस्पताल समेत सभी सीएचसी में एंटी रेबीज वैक्सीन व एंटी स्नेक वायल उपलब्ध करायी गयी है. यह जानकारी उपायुक्त आदित्य रंजन ने दी.

By Guru Swarup Mishra | July 5, 2025 9:23 PM

Dhanbad News: धनबाद-धनबादवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध उपायुक्त आदित्य रंजन के प्रयास से कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में लिवर प्रोफाइल, किडनी प्रोफाइल, लिपिड प्रोफाइल, पैंक्रियाटिक एंजाइम, सीरम कैल्शियम, एलडीएच, हेमेटोलॉजी के विभिन्न टेस्ट समेत कुल 28 तरह के ब्लड टेस्ट शनिवार से शुरू हो गए. इसकी जानकारी शनिवार को उपायुक्त ने दी. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल की लेबोरेट्री को आधुनिक रूप प्रदान कर आने वाले मरीजों के लिए विभिन्न तरह के टेस्ट कराने की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. अस्पताल के पैथोलॉजी में लिवर प्रोफाइल के तहत टोटल बिलीरुबिन, डायरेक्ट बिलीरुबिन, इनडायरेक्ट बिलीरुबिन, एसजीओटी, एसजीपीटी, एएलपी, टोटल प्रोटीन, एल्ब्यूमिन तथा ग्लोब्युलिन की जांच उपलब्ध है. वहीं किडनी प्रोफाइल में क्रिएटिनिन, यूरिया, यूरिक एसिड, सोडियम, पोटेशियम व क्लोराइड, लिपिड प्रोफाइल के तहत कोलेस्ट्रॉल ट्राइग्लिसराइड, एचडीएल, एलडीएल, वीएलडीएल की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. इसके अलावा पैंक्रियाटिक एंजाइम के तहत एमाइलेज, लाइपेज, सीरम कैल्शियम, एलडीएच तथा हेमेटोलॉजी में सीबीसी, टीएलसी, डीएलसी व हेमेटोक्रिट टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. आने वाले समय में अस्पताल के पैथोलॉजी में सौ से अधिक तरह के रक्त सैंपलों की जांच की व्यवस्था उपलब्ध होगी.

अस्पताल में लगीं उच्च तकनीक वाले रक्त जांच मशीनें


अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में पहले से हीमोग्लोबिन, वायरल मार्कर, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, ब्लड शुगर, थायराइड आदि जांच की सुविधा थी. उपायुक्त के प्रयास से अस्पताल में उच्च गुणवत्ता के बायोकेमेस्ट्री सेमी ऑटोमेटिक एनालाइजर, इलेक्ट्रोलाइट एनालाइजर, एचडी बायो सेंसर, एलाइजा मशीन, कंपलीट ब्लड काउंट की दो मशीनें उपलब्ध करायी गयी हैं.

सदर समेत सभी सीएचसी में उपलब्ध हैं एंटी रेबीज वैक्सीन व एंटी स्नेक वायल


उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि सदर अस्पताल समेत जिले के सभी सीएचसी में एंटी रेबीज वैक्सीन तथा एंटी स्नेक वायल उपलब्ध करा दिया गया है. दो दिन पहले ही एंटी स्नेक वायल हर सीएचसी में पहुंच चुका है. जबकि जिले के लिए पांच हजार एंटी रेबीज वैक्सीन प्राप्त हो गयी है और उसे सभी को सीएचसी में पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है. बताया कि धनबाद सदर अस्पताल के लिए एक हजार एंटी रेबीज वैक्सीन तथा बाघमारा, बलियापुर, धनबाद सदर सीएचसी, गोविंदपुर, झरिया, निरसा, तोपचांची, टुंडी सीएचसी के लिए 500 – 500 एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध कराया गया है.

ये भी पढ़ें: Ghurti Rath Yatra 2025: मौसीबाड़ी से अपने धाम लौटे भगवान जगन्नाथ, गूंजे जयकारे, बहुड़ा यात्रा में दिखा श्रद्धालुओं का उत्साह