Dhanbad News: इमरजेंसी के माइनर ओटी में लगा नया ओटी टेबल, लग रहे हाइड्रॉलिक बेड
Dhanbad News: डॉ राजेश कुमार सिंह को एसएनएमएमसीएच के सर्जरी विभाग के इमरजेंसी का नोडल पदाधिकारी बनाये जाने के साथ व्यवस्था में बदलाव दिखने लगा है.
डॉ राजेश कुमार सिंह को एसएनएमएमसीएच के सर्जरी विभाग के इमरजेंसी का नोडल पदाधिकारी बनाये जाने के साथ व्यवस्था में बदलाव दिखने लगा है. तीन दिन पूर्व ही उन्होंने चार्ज लिया है. इसी के साथ उन्होंने माइनर ओटी में वर्षों पुराने क्षतिग्रस्त ओटी टेबल को बदलकर नया लगवाया. वहीं दवा समेत इंजेक्शन व चिकित्सीय उपकरण रखने के लिए मेडिसिन टूल व अन्य सामान लगाये गये हैं. इसके अलावा इमरजेंसी के एसआइसीयू में हाइड्रॉलिक बेड लगाने का कार्य शुरू किया गया है. इससे एसआइसीयू में चिकित्सा सेवा बेहतर होने की संभावना है. वहीं हाइड्रॉलिक बेड से गंभीर मरीजों को भी राहत मिलेगी. डॉ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले समय में इमरजेंसी में भर्ती होने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करना उनका उद्देश्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
