Dhanbad News: गोमो से मुंडन कराने देवघर जा रही कार अन्य कार से टकरायी, सभी आठ सवार घायल

Dhanbad News: देवघर जिले में बुढ़ैई थाना क्षेत्र के तिलैया मोड़ के पास मंगलवार सुबह ऑल्टो व ओमनी कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी.

By MANOJ KUMAR | April 16, 2025 12:06 AM

देवघर जिले में बुढ़ैई थाना क्षेत्र के तिलैया मोड़ के पास मंगलवार सुबह ऑल्टो व ओमनी कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में ओमनी कार में सवार आठ लोग घायल हो गये. सभी घायल हरिहरपुर थाना अंतर्गत जरुआडीह गांव के रहने वाले हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा देवघर सदर अस्पताल भेजा गया. हालत खतरे से बाहर बतायी है. घायलों में भिखन महतो, सुमित्रा देवी, विनोद महतो, सुषमा देवी, राधिया देवी, चुरामन महतो, योगेश महतो व विनय कुमार महतो शामिल हैं. परिजनों ने बताया कि सभी लोग मुंडन कराने ओमनी कार से देवघर आ रहे थे. उस दौरान सत्संग-भिखरीबाद मुख्य मार्ग पर स्थित तिलैया मोड़ के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार ऑल्टो ने ओमनी कार में धक्का मार दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है