Durga Puja Pandal 2025: धनबाद के इस दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगा कला और कल्पना का अनोखा संगम, 1985 से हो रही आराधना

Dhanbad Durga Puja Pandal 2025: धनबाद की कार्मिक नगर दुर्गा पूजा समिति इस साल भी भव्य दुर्गा पूजा के आयोजन में जुटी है. लगभग ढाई लाख रुपये की लागत से विशेष थीम पर आकर्षक दुर्गा पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. इसमें 35 हजार रुपये की लागत की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी. आयोजन समिति की मानें तो इस बार दुर्गा पूजा पंडाल में कला और कल्पना का अनोखा संगम दिखेगा.

By Guru Swarup Mishra | September 15, 2025 9:55 AM

Dhanbad Durga Puja Pandal 2025: धनबाद-शोभित रंजन-कार्मिक नगर दुर्गा पूजा समिति इस साल भी भव्य दुर्गा पूजा के आयोजन में जुटी हुई है. लगभग ढाई लाख रुपये की लागत से विशेष थीम पर आधारित आकर्षक पंडाल बनाया जा रहा है. इसमें 35 हजार रुपये की लागत की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी. आयोजन समिति का कहना है कि इस बार दुर्गा पूजा पंडाल में कला और कल्पना का अनोखा संगम होगा, जो श्रद्धालुओं और दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. षष्ठी से पूजा की विधिवत शुरुआत होगी और पूरे आयोजन के दौरान संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. नवमी के दिन हजारों श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी भोग का आयोजन होगा.

1985 से हो रही दुर्गा पूजा


समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि 1985 से कार्मिक नगर में लगातार दुर्गा पूजा हो रही है. इस परंपरा को बनाये रखने के लिए इस बार भी मुख्य संरक्षक राजेश चंद्र सिंह, उपाध्यक्ष आशीष कुमार पाल व धर्मेंद्र सिंह, सचिव सत्यदेव साव, संयुक्त सचिव मंटू कुमार मोदी, कोषाध्यक्ष प्रयुत कुमार चौधरी (लालटु) समेत दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य दिन-रात जुटे हैं.

ये भी पढ़ें: Durga Puja 2025: झारखंड के मां पाउड़ी मंदिर में 16 दिनों तक होती है दुर्गा पूजा, नुआखाई पर लगता है चावल का भोग, जलती है अखंड ज्योत

कमेटी में ये हैं शामिल


धर्मेंद्र गुप्ता, मनोज सिंह, बमेश्वर सिंह, रोहित कुमार, अविनाश हरि, मयंक राज, अमर कुमार, राजू सिंह, तुलसी वर्नवाल, जैनेंद्र कुमार, अशोक सिंह, ललन सिंह, प्रमोद सिंह, शेखर सिंह, मनोज सिंह, शत्रुघ्न सिंह, किरण शर्मा, विकास कुमार गोप, रवि, नरेश विश्वकर्मा, राजू सिंह, अजीत चौबे, पी आर धर, परमानंद प्रसाद, रूडडू, सुभाष कुमार, विवेक सिंह, राज यादव, प्रदीप त्रिपाठी, डीके सिंह, आरके सिंह, ब्रजेश शर्मा, बिनोद कुमार, राज राऊत, रितिक कुमार, बिट्टू कुमार, निखिल सिंह, हर्षित सिंह, चीकू, जयराम सिंह, सुनील सिंह, नरेश विश्वकर्मा, भोलानाथ यादव, सन्नी कुमार, संजीत कुमार, पुष्कर, अंकित, आदर्श, शिवम, कंचन हरि, पवन, विक्रम, आदित्य, प्रेम, सोनू, सुमित, सुनील, संतोष कुमार, रामायण सिंह, करण, विश्वजीत राय, शंभू आदि हैं.